शेयर बाजार

Adani Group के शेयर में आएगी तूफानी तेजी! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 44% अपसाइड का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल और नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) को खरीदने की सलाह दी है। दोनों ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- April 21, 2025 | 2:44 PM IST

Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (21 अप्रैल) को लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स इंट्रा-डे ट्रेड में 1000 से ज्यादा अंक चढ़ गया। निफ्टी-50 में भी जोरदार मजबूती देखने को मिली और यह 24,200 के करीब पहुंच गया। बैंकिंग, आईटी और फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी ने बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।

ट्रंप टैरिफ के खतरे के बीच घरलू शेयर बाजारों ने लचीलापन दिखाया है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल और नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) को खरीदने की सलाह दी है। दोनों ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है।

Adani ports पर Nuvama: टारगेट प्राइस: ₹1,770| रेटिंग BUY|

नुवामा इक्विटीज ने अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड (APSEZ) पर ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1770 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 44% का अपसाइड दिखा सकता है। कंपनी के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 1260 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

Adani Ports पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस: 1,560₹| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने भी अदाणी पोर्ट्स पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1560 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से शेयर आगे चलकर निवेशकों को 24% अपसाइड मिल सकता है।

Adani Ports Share History

अदाणी पोर्ट्स के शेयर अपने हाई से 27% नीचे चल रहे हैं। हालांकि, पिछले दो हफ़्तों में शेयर में पॉजिटिव संकेत मिले है। इस दौरान शेयर 12% चढ़ा है। तीन महीने में शेयर 12.53% चढ़ा है जबकि छह महीने में 9.49% गिरा है। एक साल में स्टॉक 5.02% गिरा है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 88.08% रिटर्न दिया है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published : April 21, 2025 | 2:21 PM IST