Stock Split: आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (RIR Power Electronics Ltd) का शेयर 5 हिस्सों में बंटने जा रहा है। कंपनी ने 17 जुलाई, 2025 को आयोजित बोर्ड की बैठक में 5:1 की रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया। इसका मतलब है कि कंपनी का एक शेयर 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस बीच, स्मॉल-कैप स्टॉक में गुरुवार को इंट्राडे कारोबार में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर अपने पिछले बंद भाव 1,329 रुपये के मुकाबले 1,329 रुपये पर खुला और 1344 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक गया।
आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स (RIR Power Electronics) ने अपने एक शेयर को पांच शेयरों में बांटने करने का फैसला किया है। कंपनी में अपने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई है।
आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ने 17 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कंपनी ने शुक्रवार 25 जुलाई, 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। इसके तहत 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले मौजूदा 1 इक्विटी शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा।”
आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर इस साल इस शेयर में भारी बिकवाली देखी गई है। इस दौरान यह 55 प्रतिशत तक गिर गया है। पिछले साल 26 सितंबर को शेयर 2,439.30 रुपये के 52-वीक्स हाई को छूने के बाद इस साल 6 मार्च को 707.23 रुपये के 52-वीक लो को छू गया था।
हालांकि, एक साल में स्टॉक ने 40%, दो साल में 355% और तीन साल में 1222% का तगड़ा रिटर्न दिया है। जबकि 5 साल में यह स्टॉक करीब 9431 फीसदी उछल गया है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 2,044 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: SBI Target Price: SBI शेयर पर ₹930 का टारगेट! क्यों ब्रोकरेज हाउस PSU Bank Stock पर बुलिश?
स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन होता है। इसका उद्देश्य शेयर की लिक्विडिटी यानी बाजार में इसकी खरीद-बिक्री को आसान बनाना होता है। इसमें कंपनी एक शेयर को कई हिस्सों में बांटती है। इससे हर शेयर का फेस वैल्यू घट जाता है।
जो निवेशक रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होल्ड करेंगे, उन्हें नए बंटे हुए शेयर अपने डिमैट अकाउंट में मिलेंगे। स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत डिवीजन के रेश्यो के अनुसार घट जाती है। हालांकि, कंपनी का कुल मार्केट कैप (Mcap) नहीं बदलता।