शेयर बाजार

निवेशकों के लिए बड़ा मौका! इस शेयर का होगा 1:5 में स्प्लिट, कंपनी ने फाइनल की रिकॉर्ड डेट

इन्फो एज ने फाईलिंग में कहा कि स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 7 मई, 2025 फाइनल की गई है। यह एलिजिबल शेयरहोल्डर्स की एलिजबिलिटी तय करने में मदद करेगी।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- April 14, 2025 | 1:46 PM IST

Stock Split: इन्फो एज (Info Edge) ने अपने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का एलान कर दिया है। कंपनी ने फरवरी में अपने शेयरों को 1:5 की रेश्यो में स्प्लिट करने की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि हर एक शेयरों को 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा।

इन्फो एज ने सोमवार (14 अप्रैल) को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने आज आयोजित अपनी बैठक में 1:5 स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 7 मई, 2025 फाइनल कर दी है।

इन्फो एज ने फाईलिंग में कहा कि स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 7 मई, 2025 फाइनल की गई है। यह एलिजिबल शेयरहोल्डर्स की एलिजबिलिटी तय करने में मदद करेगी। स्टॉक स्प्लिट के तहत 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा जाएगा।

पांच बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी

इंफो एज (इंडिया) अपने निवेशकों को पिछले तीन साल में पांच बार डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी ने जून, 2022 में 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, जुलाई 2023 में 8 रुपये का डिविडेंड, नवम्बर 2023 में 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, जुलाई 2024 में 12 रुपये और नवम्बर 2024 में 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। कंपनी ने पिछले तीन साल में अपने शेयरधारकों को कुल 66 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया है।

स्टॉक स्प्लिट का फायदा?

शेयर की कीमत होगी कम – स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत कम हो जाती है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए इसे खरीदना आसान हो जाता है।

लिक्विडिटी में बढ़ोतरी – ज्यादा शेयर बाजार में आने से ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ सकता है, जिससे शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ती है।

मौजूदा निवेशकों को फायदा – पुराने निवेशकों को ज्यादा शेयर मिलते हैं, जिससे उनकी होल्डिंग बढ़ जाती है, हालांकि, कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता।

First Published : April 14, 2025 | 1:46 PM IST