मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच सोमवार के कारोबारी सत्र में देसी बाजारों में सपाट रुख दिखा।
फ्रंटलाइन इंडाइसेज S&P BSE Sensex 50 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 66,628 के स्तर पर रहा और Nifty50 19,750 के स्तर से नीचे सपाट रहा।
हालांकि, बाजारों ने बेंचमार्क इंडाइसेज से बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि Nifty Midcap 100 और Nifty Smallcap 100 इंडाइसेज 0.6 प्रतिशत तक बढ़ गए। इस बीच, India VIX 2 प्रतिशत उछल गया।
सेक्टर के हिसाब से कैसा रहा मार्केट?
सेक्टर के हिसाब से, Nifty PSU Bank इंडेक्स सेक्टर के विजेता के रूप में उभरा, जबकि निफ्टी ऑयल एंड गैस (Nifty Oil and Gas) इंडेक्स टॉप पर रहा।
व्यक्तिगत शेयरों (individual stocks) में , FY24 की अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY24) में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर (YoY) 151 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद CreditAccess Grameen के शेयर 7 प्रतिशत बढ़ गए।
इसके अलावा, कमजोर O2C बिजनेस के कारण Q1FY24 केनेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की गिरावट की रिपोर्ट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट आई।