Stock Market Closing Bell : वैश्विक बाजारों में गिरावट के समान घरेलू शेयर बाजार भी मंगलवार (4 मार्च) को एक बार फिर लाल निशान में बंद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने टैरिफ लगाने की अपनी योजना को फिर से दोहराया है। इससे भारत समेत दुनिया भर के बाजारों में सेंटीमेंट कमजोर हुए हैं। साथ ही विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार जारी बिकवाली ने भी बाजार पर नेगेटिक असर डाला है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 200 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 72,817 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 400 से ज्यादा अंक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 96.01 अंक या 0.13% की गिरावट लेकर 72,989.93 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी कारोबार खुलते ही 22 हजार के नीचे फिसल गया। कारोबार के दौरान यह 21,964.60 अंक के इंट्राडे लो तक चला गया था। अंत में यह 36.65 अंक या 0.17% की गिरावट लेकर 22,082 पर क्लोज हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे ज्यादा 2.7% गिरकर बंद हुआ। एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, सन फार्मा, इन्फोसिस, मारुति, टाइटन, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।
बाजार में गिरावट के बावजूद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर मंगलवार (4 मार्च) को 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। देश के सबसे बड़े बैंक के शेयरों में यह उछाल ब्रोकरेज फर्म सिटी से ‘डबल अपग्रेड’ मिलने के बाद आया है।
इसके अलावा जोमैटो, टीसीएस, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एचडीएफ़सी बैंक, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
विदेशी निवेशकों (FIIs) का भारतीय शेयर बाजारों से बिकवाली का सिलसिला जारी है। सोमवार को एफआईआई ने भारत में 4,788.29 करोड़ रुपये की इक्विटी बेचीं जबकि डीआईआई ने 8,790.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट अजीत मिश्रा ने कहा, “बाजार में माहौल सुस्त बना हुआ है और यह करेक्शन के फेस को आगे बढ़ाते हुए अंत में थोड़ी बहुत गिरावट लेकर बंद हुए। निफ्टी में शुरूआती गिरावट के बाद धीरे-धीरे कुछ रिकवरी आई। सेक्टोरल ट्रेंड्स मिलेजुले रहे। एनर्जी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में बढ़त देखी गई जबकि ऑटो और आईटी सेक्टर ने अंडर परफॉर्म किया।”
उन्होंने कहा, ”वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत ने बाजार को नीचे खींचा जबकि चुनिंदा शेयरों में खरीदार ने गिरावट को कुछ हद तक सिमित कर दिया। हम सतर्क रुख अपनाने की सलाह देते है। वहीं, सपोर्ट का लेवल 21,800-22,000 पर बना हुआ है।”
बाजार में सोमवार (3 मार्च) को भी गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 112.16 अंक या 0.15% गिरकर 73,085.94 पर बंद हुआ। निफ्टी 5.40 अंक या 0.02% की मामूली गिरावट लेकर 22,119.30 पर क्लोज हुआ था।
वैश्विक बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। अमेरिका के ज्यादा शेयर बाजार सोमवार को गिरावट में बंद हुए। प्रमुख वॉल स्ट्रीट सूचकांक में एसएंडपी 500 में 1.76 प्रतिशत की गिरावट, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.48 प्रतिशत की गिरावट और नैस्डैक कंपोजिट में 2.64 प्रतिशत की गिरावट आई, जो एनवीडिया के शेयरों में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के कारण गिरा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा मेक्सिको (Mexico) और कनाडा (Canada) से आयातित सामानों पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला आज यानी मंगलवार, 4 मार्च से लागू होगा। इसके जवाब में, कनाडा और मेक्सिको ने भी जवाबी कदम उठाने की घोषणा की, जिससे ग्लोबल ट्रेड में तनाव बढ़ गया है।
सोमवार (3 मार्च) को ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका चीन से आयातित सामानों पर टैक्स को दोगुना कर देगा। फरवरी में घोषित 10% टैक्स को अब बढ़ाकर 20% किया जाएगा। इस फैसले से ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है, जिससे महंगाई (inflation) बढ़ने और आर्थिक विकास में बाधा आने की आशंका जताई जा रही है।