शेयर बाजार

छह महीने में 45% उछला Realty Stock, ब्रोकरेज ने कहा- पाइपलाइन मजबूत; अभी 30% और भागेगा शेयर

Realty Stock to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की आर्डर पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है। इससे रेवेन्यू पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 09, 2025 | 3:17 PM IST

Realty Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। चुनिंदा शेयरों में एक्शन के बीच निवेशक अमेरिकी टैरिफ की चिंताओं को लेकर सतर्क बने हुए हैं और किसी बड़ी खरीदारी से बच रहे हैं। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच जानकार मजबूत फंडामेंटल वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं। इस बीच, ब्रोकरेज हॉउस नुवामा ने रियल्टी फर्म Prestige Estates Projects पर दमदार आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की आर्डर पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है। इससे रेवेन्यू पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है।

Prestige Estates Projects पर टारगेट प्राइस ₹1,966

नुवामा ने प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस कम कर 1,966 रुपये कर दिया है। पहले यह 2,009 रुपये था। इस तरह, शेयर निवेशकों को 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयर बुधवार को 1513 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने यह बताया कि मजबूत बुनियादी स्थिति के बावजूद, निकट भविष्य में नई लॉन्चिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है। हालांकि, प्री-सेल्स में सालाना आधार पर 50 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। यह दूसरी तिमाही (Q2FY26) में 6,020 करोड़ रुपये रही। इस तिमाही में कंपनी ने 39 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में चार नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए। इनकी संभावित डेवेलपमेंट वैल्यू (GDV) 3,970 करोड़ रुपये थी। हालांकि, पिछली तिमाही Q1FY26 के असाधारण प्रदर्शन के मुकाबले प्री-सेल्स में तिमाही आधार पर 50 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

ब्रोकरेज के अनुसार, पहली छमाही में प्रेस्टीज एस्टेट्स की कुल प्री-सेल्स 18,140 करोड़ रुपये रही। यह सालाना आधार पर 2.6 गुना अधिक है और यह आंकड़ा पहले ही पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के प्री-सेल्स को पार कर चुका है। इस अवधि में लॉन्चिंग भी सालाना आधार पर 1.9 गुना बढ़कर 1.88 करोड़ वर्ग फीट रही। इसकी संभावित डेवेलपमेंट वैल्यू 17,600 करोड़ रुपये रही।

Also Read | अमेरिकी टैरिफ में बदलाव के बीच 5 Pharma Stocks फोकस में, 18% तक तेजी की संभावना

Prestige Estates Projects share performance

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयर एक महीने में करीब 2 फीसदी चढ़े हैं। तीन महीने में स्टॉक 5 प्रतिशत गिरा है। जबकि छह महीने में स्टॉक ने 45 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल में स्टॉक में 15.32 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि दो साल में स्टॉक 134 फीसदी, तीन साल में 236 प्रतिशत और पांच साल में 509 फीसदी रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 67,667 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : October 9, 2025 | 3:17 PM IST