PSU Bank Stock: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (11 अगस्त) को बढ़त देखने को मिली। सरकारी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। एसबीआई के शेयर शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। बैंक के शेयरों में यह तेजी तिमाही नतीजों के बाद आई। बैंक का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में नेट प्रॉफिट 13 फीसदी उछलकर 19,160.4 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही रिजल्ट्स के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज एसबीआई शेयर पर बुलिश है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर में नेट इंटरेस्ट मार्जिंग की चुनौती के बावजूद सरकारी बैंक का प्रदर्शन स्थिर रहा है।
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एसबीआई पर ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 925 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह शेयर के पिछले बंद भाव 804 रुपये से 15 फीसदी ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि नियंत्रित ऑपरेशनल खर्चों की मदद से बैंक की इनकम में वृद्धि हुई है। साथ ही एसबीआई का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2026-27 की एडजस्टिड बुक से 1.2 गुना ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी एसबीआई पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 950 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर करीब 19 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
नुवामा के अनुसार, एसबीआई के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में बाकियों की तुलना में केवल 10 बेसिस पॉइंट की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। यह इसके प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कहीं कम है। कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी सिर्फ 2 बेसिस पॉइंट की गिरावट आई है। यह पूरे बैंकिंग सेक्टर में सबसे कम है। पूंजी जुटाने के बाद बैंक का कॉमन इक्विटी टियर-1 (CET-1) रेश्यो 12.3 प्रतिशत हो गया है। इससे बैंक भविष्य में ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में नजर आ रहा है।
ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) भी एसबीआई पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए 955 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 18 फीसदी से ज्यादा का अपसाइड दे सकता है।
इसके अलावा जेएम फाइनेंशियल ने बैंक के तिमाही में प्रदर्शन को “स्थिर” बताया। साथ ही कहा कि मुनाफा उसकी अपेक्षाओं से लगभग 15 प्रतिशत अधिक रहा। इसके कारण उम्मीद से बेहतर प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) वृद्धि और कम क्रेडिट लागत रही। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी है और 950 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
एबीआई का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में नेट प्रॉफिट 13 फीसदी उछलकर 19,160.4 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में बैंक ने 17,035 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। हालांकि, जून तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज से आय (NII) 0.1 फीसदी घटकर 41,072.4 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 41,126 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।
अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज से कमाई 5.8 फीसदी उछलकर 1,17,996 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह आमदनी 1,11,526 करोड़ रपये थी। वहीं, बैंक को जून तिमाही के दौरान ब्याज पर खर्च 76,923 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 70,401 करोड़ रुपये था।
(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)