शेयर बाजार

2025 में अब तक ₹350 का डिविडेंड दे चुकी इस कंपनी ने फिर ₹150 देने का किया ऐलान, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

Dividend Stocks: कंपनी की बाजार पूंजी अभी 49,876.56 करोड़ रुपये है और बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर BSE पर 2.21% गिरावट के साथ 44716.80 रुपये पर बंद हुए थे।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- August 10, 2025 | 4:48 PM IST

Page Industries Dividend: जॉकी ब्रांड के कपड़ों की मशहूर कंपनी पेज इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों के लिए एक और खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड 150 रुपये प्रति शेयर देने की घोषणा की है। यह घोषणा कंपनी ने अपनी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों के साथ 7 अगस्त 2025 को की। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 अगस्त 2025 तय की है, और यह राशि 5 सितंबर 2025 तक या उससे पहले शेयरधारकों के खातों में पहुंच जाएगी। इससे पहले, कंपनी ने 2025 में दो बार डिविडेंड दिया था, जिसका कुल योग 350 रुपये प्रति शेयर था।

पेज इंडस्ट्रीज, जो भारत में जॉकी इंटरनेशनल की स्पेशल लाइसेंसधारी कंपनी है, ने अपने तिमाही नतीजों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में उसका मुनाफा 21.5% बढ़कर 200.79 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 165.22 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही, कंपनी की आय 3% बढ़कर 1,316.56 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 1,277.51 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने इस दौरान 5.86 करोड़ पीस कपड़ों की बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 1.9% ज्यादा है।

Also Read: Dividend Stocks: निवेशकों के लिए अगला हफ्ता ‘डिविडेंड महापर्व’, लगभग 100 कंपनियां बांटेंगी मुनाफा; देखें पूरी लिस्ट

कंपनी ने बदली अपनी रणनीति

पेज इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक वी.एस. गणेश ने कहा था कि कंपनी अपने ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने और नए प्रोडक्ट्स लाने पर जोर दे रही है। खास तौर पर युवाओं के बीच बदलती पसंद को देखते हुए, कंपनी ने जेके वाई ग्रूव नाम से नई प्रोडक्ट रेंज शुरू की है, जो ट्रेंडी और आधुनिक फैशन को टारगेट करती है। गणेश ने यह भी कहा कि कम मुद्रास्फीति और टैक्स दरों में कमी जैसे आर्थिक बदलावों से आने वाले समय में डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी का मानना है कि ई-कॉमर्स की बढ़ती लोकप्रियता भी संगठित रिटेल को और मजबूत करेगी।

पेज इंडस्ट्रीज ने इस साल मई 2025 में 200 रुपये और फरवरी 2025 में 150 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लगातार अच्छा डिविडेंड दिया है, जिसमें 2024 में 770 रुपये और 2023 में 270 रुपये प्रति शेयर शामिल हैं। कंपनी की बाजार पूंजी अभी 49,876.56 करोड़ रुपये है और बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर BSE पर 2.21% गिरावट के साथ 44716.80 रुपये पर बंद हुए थे।

First Published : August 10, 2025 | 4:40 PM IST