facebookmetapixel
42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी

13% चढ़ गया इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी का शेयर, खरीदने की मची होड़; इस ‘बड़ी’ वजह से आई तेजी

Ola Electric Share: अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि ओला इलेक्ट्रिक भारत के दोपहिया ईवी सेगमेंट में 25-30% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद कर रही है।

Last Updated- August 19, 2025 | 4:37 PM IST

Ola Electric Share Price: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के शेयर मंगलवार को इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 13 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और चेयरमैन भविश अग्रवाल के ताजा बयान के बाद आई है। उन्होंने भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार करने के लिए एक एग्रेसिव स्ट्रेटेजी का ऐलान किया।

हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर अगस्त 2024 में 157.53 रुपये के अपने 52 वीक हाई से अभी भी 72 फीसदी नीचे है। पिछले एक साल में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में 69 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, साल 2025 में शेयर में अब तक 48 फीसदी की गिरावट आई है।

Also Read: ₹50 से सस्ते शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- 43% चढ़ सकता है भाव; मारुति-टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां हैं क्लाइंट

ओला का जादू अभी भी कायम: सीईओ

अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि ओला इलेक्ट्रिक भारत के दोपहिया ईवी सेगमेंट में 25-30% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद कर रही है। इसे वर्टिकल इंटीग्रेशन, टेक्नोलॉजी अपग्रेड और प्रोडक्ट एक्सपेंशन से मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘दोपहिया ईवी के लिए हमारा लक्षित बाजार हिस्सा लगभग 25-30 प्रतिशत है और मार्जिन भी बहुत ज़्यादा है। इसलिए हमारा मानना है कि हम फिर से उसी राह पर हैं। ओला का जादू अभी भी कायम है।’

त्योहारी सीजन से पहले बैटरी पर काम

ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को अपने दो प्रमुख मॉडलों – एस1 प्रो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर और रोडस्टर एक्स प्लस मोटरसाइकिल में स्वदेशी रूप से विकसित 4680 बैटरी सेल के स्वदेशीकरण का ऐलान किया। इनकी डिलीवरी 22 सितंबर से नवरात्रि के दौरान शुरू होने वाली है। अग्रवाल ने कहा, “हम इस नवरात्रि डिलीवरी शुरू कर देंगे। यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमारे स्कूटर के अंदर अब सब कुछ देसी है।”

Ola Electric Share: कैसे रहे Q1 नतीजे?

30 जून को समाप्त तिमाही में उसका घाटा सालाना आधार पर बढ़कर 428 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 347 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 50 फीसदी की गिरावट के साथ 828 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,644 करोड़ रुपये था।

हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में इजाफा हुआ है। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का ऑपरेशंस से रेवेन्यू जून तिमाही में बढ़कर 828 करोड़ रुपये रहा। यह इससे पिछली यानी मार्च तिमाही में 611 करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनी की आमदनी में तिमाही आधार पर बढ़त देखने को मिली है।

First Published - August 19, 2025 | 3:33 PM IST

संबंधित पोस्ट