शेयर बाजार

NSDL की दमदार शुरुआत, पहले दिन 17% चढ़ा शेयर; निवेशकों की भरी दी झोली

यह शेयर 800 रुपये के निर्गम भाव की तुलना में 10 फीसदी की बढ़त के साथ 880 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और आखिर में 936 रुपये पर बंद हुआ।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 06, 2025 | 9:59 PM IST

नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) का शेयर अपने पहले कारोबारी दिन बुधवार को बीएसई पर 17 फीसदी चढ़ गया। यह शेयर 800 रुपये के निर्गम भाव की तुलना में 10 फीसदी की बढ़त के साथ 880 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और आखिर में 936 रुपये पर बंद हुआ। एनएसडीएल के 4,011 करोड़ रुपये के आईपीओ को 41 गुना बोलियां मिली थीं। संस्थागत निवेशक श्रेणी को 104 गुना, अमीर निवेशक हिस्से को 35 गुना और रिटेल निवेशक श्रेणी को करीब 8 गुना अभिदान मिला था। यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश था। इसमें आईडीबीआई बैंक, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) और चार अन्य संस्थान शामिल थे।

आईपीओ की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियम किसी भी एकल संस्था को किसी भी मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर संस्थान में 15 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने से रोकते हैं। आईपीओ से पहले आईडीबीआई बैंक के पास 26 प्रतिशत और एनएसई के पास 24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एनएसडीएल ने भारत में प्रतिभूतियों को डीमैट स्वरूप में रखने की शुरुआत की थी। 31 मार्च, 2025 तक जारीकर्ताओं की संख्या, सक्रिय योजनाओं की संख्या, निपटान मात्रा की डीमैट मूल्य में बाजार हिस्सेदारी और संरक्षण में रखी गई संपत्तियों के मूल्य में एनएसडीएल भारत में सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है। हालांकि, कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वी सीडीएसएल से डीमैट खातों की संख्या के मामले में पीछे है।

First Published : August 6, 2025 | 9:45 PM IST