मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज (MSE) ने मंगलवार को बताया कि उसने पूंजी जुटाने के दूसरे राउंड में 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह कदम एक्सचेंज के कायाकल्प के प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है। एक्सचेंज ने कहा कि इस प्राइवेट प्लेसमेंट में पीक XV वेंचर पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स VII, ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, फार्मा वेंचर्स इंटरनेशनल LLP सहित कई अन्य ब्रोकर्स और निवेश फर्मों ने भाग लिया।
नई पूंजी जुटाने का यह कदम ऐसे समय में आया है जब इक्विटी डेरिवेटिव्स मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है। MSE और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) — जो वर्तमान में 750 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया में है — इस सेक्टर में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं, जिससे NSE और BSE के लगभग एकाधिकार को चुनौती मिलने वाली है।
Also Read: KFin Technologies ने सेबी के साथ RTA नियम उल्लंघन का मामला सुलझाया, ₹87.7 लाख का भुगतान किया
MSE का यह लेटेस्ट फंडरेज दिसंबर 2024 के दौर के बाद हुआ है। उस दौर का नेतृत्व प्रमुख डिस्काउंट ब्रोकरेज जेरोधा और ग्रो ने किया था। इसने संकटग्रस्त एक्सचेंज में निवेशकों की रुचि बढ़ाने में मदद की थी।
एक्सचेंज ने एक बयान में कहा, “इस फंडरेज की सफलता के साथ, MSE इक्विटी कैश सेगमेंट में मार्केट लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए तैयार है। इसके बाद बहुत जल्द डेरिवेटिव्स में भी लिक्विडिटी बढ़ाई जाएगी। साथ ही, एक्सचेंज इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और अलग सर्विस ऑफरिंग्स जैसी स्ट्रैटेजिक पहलों को भी आगे बढ़ाएगा।”
MSE अपने मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए एक समर्पित डेटा सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया में भी है। इसके अलावा, मंगलवार को शेयरधारकों ने लतिका कुंडू को तीन साल की अवधि के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (MD & CEO) के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी।