Representational Image
Top 5 Stocks Pick: साल 2025 में घरेलू शेयर बाजार का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 1 दिसंबर 2025 को 26,326 का रिकॉर्ड स्तर छुआ और पूरे साल में 10.2% का रिटर्न दिया। बीता साल निवेशकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। बाजार में अचानक सेक्टर बदलते रहे, रुपये में उतार-चढ़ाव रहा, ग्लोबल ट्रेड को लेकर अनिश्चितता बनी रही और विदेशी निवेशक (FII) बीच-बीच में बिकवाली करते रहे। बावजूद इसके भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रही।
बाजार की इस उठापटक के बीच अगल अगले साल 2026 के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं, तो ब्रोकरेज फर्म ब्रोकरेज हाउस मिराए एसेट शेयरखान (Mirea Asset Sharekhan) ने 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। इन स्टॉक्स में अगले एक साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है। शेयरखान ने जिन स्टॉक्स को चुना है, उनमें V2 Retail, Supreme Industries, HCL Technologies, PFC, Satin Creditcare शामिल हैं। ये शेयर अगले एक साल से ज्यादा के टाइमफ्रेम में करीब 43 फीसदी तक का अपसाइड दिखा सकते हैं।
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2810
CMP: ₹2390
अनुमानित रिटर्न: 18%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹4445
CMP: ₹3350
अनुमानित रिटर्न: 33%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1850
CMP: ₹1679
अनुमानित रिटर्न: 10%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹465
CMP: ₹354
अनुमानित रिटर्न: 31%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹201
CMP: ₹141
अनुमानित रिटर्न: 43%
(CMP: 23 दिसंबर 2025 के आधार पर)
एनॉलिस्ट मानते हैं कि 2026 में भारत की इकॉनमिक ग्रोथ मजबूत बनी रह सकती है। दुनिया में AI से जुड़ा निवेश अब अमेरिका के महंगे बड़े शेयरों से निकलकर ऐसे बाजारों की ओर जा सकता है, जहां वैल्यू और ग्रोथ दोनों हों। ऐसे में भारत, अपनी मजबूत घरेलू ग्रोथ और बेहतर कमाई के कारण, विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक बन सकता है।
भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 बुधवार को गिरावट लेकर बंद हुए। तेल एवं गैस, फार्मा और आईटी शेयरों में कमजोरी के कारण बाजार पर दबाव रहा, जबकि गुरुवार को क्रिसमस की छुट्टी से पहले कारोबार में वॉल्यूम भी सुस्त बना रहा। बीएसई सेंसेक्स 116.14 अंकों या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 85,408.70 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 भी 35.05 अंकों या 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,142.10 पर बंद हुआ।
BSE पर ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाले शेयर रहे। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, सन फार्मा और एशियन पेंट्स बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव डालने वाले शेयर रहे। NSE पर ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस और अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि इंडिगो, अदाणी एंटरप्राइजेज और डॉ. रेड्डीज टॉप लूजर्स रहे।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)