ITC के होटल डिवीजन को अलग कर एक स्वतंत्र लिस्टेड कंपनी बनाए जाने से बड़ा बदलाव जल्द ही देखने को मिल सकता है। 24 अप्रैल को डीमर्जर का ऐलान करने वाली कंपनी ITC अपने होटल कारोबार की शेयर मार्केट में लिस्टिंग करा सकती है। द इकनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ITC की योजना अलग हुई एंटिटी ITC Hotels (आईटीसी होटल्स) को अगले 6 से 9 महीने के बीच शेयर बाजार में लिस्ट करने का है।
कब होगा ऐलान?
कंपनी ने डीमर्जर के समय अपने बयान में कहा था कि निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स) ने ITC Hotels या कंपनी मंत्रालय से मंजूरी पाने वाले किसी भी नाम से नई कंपनी बनाने की मंजूरी दे दी। होटल कंपनी में ITC की करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी और बाकी 60 फीसदी हिस्सेदारी कंपनी के शेयरधारकों के पास होगी। उनकी हिस्सेदारी का अनुपात ITC में हिस्सेदारी के हिसाब से ही तय किया जाएगा। कंपनी के पुनर्गठन का विस्तृत प्रस्ताव मंजूरी के लिए 14 अगस्त को निदेशक मंडल की बैठक में पेश किया जाएगा।
इससे यह साफ है कि कंपनी का अगला फैसला 14 अगस्त को बोर्ड की आगामी बैठक में लिया जा सकता है। हालांकि अभी तक ITC Hotels की लिस्टिंग को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
क्यों निवेशकों में है उत्साह?
ITC के डीमर्जर के ऐलान के बाद शेयर मार्केट में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसकी मुख्य वजह है होटल कारोबार में ज्यादा रिटर्न हासिल करना।
गौरतलब है कि होटल कारोबार के डीमर्जर से पहले कंपनी दूसरे कारोबारों के मुकाबले इसपर ज्यादा खर्च करती थी और उस हिसाब से रिटर्न भी नहीं मिलता था। अब जब होटल कारोबार इससे अलग हो जाएगा तो ITC हाई रिटर्न वाले कारोबार में टिकी रह सकती है।
बता दें कि मौजूदा डीमर्जर से ITC की ऐतिहासिक विकास रणनीति में विपरीत बदलाव का संकेत मिलता है। कंपनी मुनाफे पर जोर देना चाहती है, लेकिन FMCG, होटल और पेपर, पेपरबोर्ड एवं पैकेजिंग जैसे अन्य कारोबारों में निवेश के लिए तंबाकू व्यवसाय में धीमी वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
उदाहरण के लिए, वित्त वर्ष 2023 में FMCG -सिगरेट सेगमेंट ने ITC के समेकित PBIT (ब्याज और टैक्स के पहले का समेकित मुनाफा) में 75 प्रतिशत का योगदान दिया और यह 18,883 करोड़ रुपये पर रहा, लेकिन इस सेगमेंट का कंपनी द्वारा किए गए कुल पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) में सिर्फ 6 प्रतिशत योगदान था। करीब 20 प्रतिशत पूंजीगत खर्च (589 करोड़ रुपये) होटल सेगमेंट के लिए, जबकि पेपर, पेपर बोर्ड और पैकेजिंग डिवीजन में अन्य 25 प्रतिशत खर्च किया गया था।
कंपनी ने अप्रैल 2005 में लिस्टेड ITC होटल्स को अपने साथ मर्ज (विलय) किया था। ITC Hotels की शुरुआत 1975 में हुई थी। वर्तमान में कंपनी के पास 70 से अधिक स्थानों पर 120 होटल हैं।