शेयर बाजार

8 महीने में 850% से ज्यादा उछले इस कंपनी के शेयर, निवेशक इसलिए कर रहे जमकर निवेश

IREDA का इश्यू प्राइस 32 रुपये प्रति शेयर था। IREDA के शेयरों की BSE और NSE, दोनों पर 56.25% लिस्टिंग गेन के साथ 50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग हुई थी।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- July 15, 2024 | 9:16 PM IST

IREDA Share Price: भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों रेलवे, ऑयल एंड गैस, ऑटो, बैंकिंग जैसे कई सेक्टर्स में PSU कंपनियों का बोलबाला चल रहा है। इसी बीच एक ऐसी भी कंपनी है जो शेयर मार्केट में सिर्फ 8 महीने पहले एंट्री की थी और आज उसके शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 868.75 फीसदी उछल चुके हैं। यानी अगर किसी निवेशक ने इसके शेयर में IPO (IREDA IPO) के समय 1 लाख रुपये की बोली लगाई होगी तो वह आज जब कंपनी का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा तो वह 8,68,750 रुपये हो चुका होगा।

इश्यू प्राइस के मुकाबले 868.75 फीसदी उछला IREDA का शेयर

शेयर बाजार में इतना तेजी से रिटर्न देने वाली कंपनी ग्रीन फाइनेंसिंग ग्रीन फाइनेंसिंग वाली देश की सबसे बड़ी गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) इरेडा (IREDA) है। IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency Ltd) के शेयर 21 नवंबर से लेकर 23 नवंबर 2023 तक के लिए ओपन हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 32 रुपये प्रति शेयर था। IREDA के शेयरों की BSE और NSE, दोनों पर 56.25% लिस्टिंग गेन के साथ 50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग हुई थी।

आज यानी 15 जुलाई की बात करें तो इंट्रा डे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयर करीब 10 फीसदी की उछाल के साथ 310 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए। ऐसे में अगर 310 रुपये के आज के ऑल टाइम हाई के लिहाज से देखा जाए तो इसके शेयरों में 868.75 फीसदी का उछाल आया है। ईयर-टु-डेट (YTD) यानी जनवरी 2024 से लेकर अबतक का आंकड़ा देखा जाए तो इरेडा के शेयरों में 170 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है।

कंपनी के शेयर कई दिनों से 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ने का रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। आज NSE पर इरेडा के शेयर (IREDA Share price) 2.55 % की उछाल के साथ 291.50 रुपये पर बंद हुए। जबकि, शेयरों की ओपनिंग प्राइस 300 रुपये थी।

क्यों तेजी से भाग रहे इरेडा के शेयर

अब आप सोच रहे होंगे कि इरेडा की शेयर प्राइस (IREDA Share Price) में इतनी तेजी से आज भी उछाल क्यों आया तो उसकी कई वजहों में से एक यह भी है कि कंपनी ने अपनी अप्रैल-जून तिमाही के परिणाम (IREDA Q1FY25 Results) घोषित किए हैं।

IREDA ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि जून तिमाही के दौरान उसका नेट मुनाफा (Ireda net profit) सालाना आधार पर (YoY) 30% बढ़कर 383.69 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में इरेडा का नेट मुनाफा 294.6 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू (IREDA Revenue) भी 32 फीसदी सालाना आधार पर बढ़कर Q1FY25 में 1510.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q1FY24 में इरेडा का राजस्व 1,143 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की उधारी लागत (cost of borrowings) Q1FY25 में 7.8 फीसदी घट गई, जो Q1FY24 में 7.83 फीसदी थी। IREDA ने कहा कि उसकी बकाया लोन बुक (outstanding loan book) जून तिमाही में 34% बढ़कर 63,207 करोड़ रुपये हो गई, जो Q1FY24 में 47,207 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की जून तिमाही की आउटस्टैंडिंग लोन बुक के मुताबिक, तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन ने 2,300 करोड़ रुपये, तेलंगाना की नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 2,192 करोड़ रुपये, कर्नाटक पावर कॉरपोरेशन ने 2,073 करोड़ रुपये, GMR बाजोली होली हाइड्रोपावर ने 2,071 करोड़ रुपये, अदाणी सोलर एनर्जी एपी सिक्स ने 1,695 करोड़ रुपये, SJVN ग्रीन एनर्जी ने 1,530 करोड़ रुपये के उधार लिए हैं।

इसके अलावा, लोन एसेट (ग्रॉस) पर कंपनी की यील्ड जूम तिमाही में 10.01 फीसदी हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 9.64 फीसदी थी।

वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में इरेडा की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 31 फीसदी बढ़कर 1,482.8 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में यह 1,132.7 करोड़ रुपये थी। नेट इंट्रेस्ट मॉर्जिन (NIM) Q1FY25 में बढ़कर 3.29 फीसदी हो गया, जो Q1FY24 में 3.23 फीसदी था।

एसेट क्वालिटी में भी सुधार

NBFC इरेडा का Q1FY25 में ग्रॉस एनपीए (Gross non-performing assets) 2.19 फीसदी दर्ज की गई, जो 1,385 करोड़ रुपये के बराबर है। पिछले साल की समान अवधि में इरेडा की GNPA 3.08 फीसदी थी।

जानें IREDA के बारे में

इरेडा को लेकर निवेशकों का ध्यान तब गया जब कंपनी को ‘नवरत्न’ का दर्जा हासिल हो गया। मौजूदा सरकार का रिन्यूबल एनर्जी के क्षेत्र में विशेष फोकस भी कंपनी के शेयरों में उछाल की बड़ी वजह मानी जा सकती है।

IREDA 1987 में स्थापित एक सरकारी (PSU) कंपनी है। यह भारत सरकार के स्वामित्व तहत आती है। IREDA का मेन मिशन रिन्यूबल एनर्जी सोर्सेज और एनर्जी कैपासिटी से संबंधित प्रोडेक्ट्स के डेवलपमेंट को बढ़ावा देना और सुविधा प्रदान करना है।

ICICI Direct ने एक हालिया नोट में कहा था, ‘रिन्यूबल एनर्जी पर सरकार के फोकस को देखते हुए, हम लॉन्ग-टर्म ग्रोथ प्रॉस्पेक्स्ट पर पॉजिटिव बने हुए हैं जो AUM में लॉन्ग-टर्म सस्टेंड ग्रोथ में मदद करेगा।’ बता दें कि IREDA का एसेट अंडर मैनेजमेंट ( IREDA’s AUM) Q1FY25 में 33.9 फीसदी बढ़कर 63,207 करोड़ रुपये हो गया है।

First Published : July 15, 2024 | 8:19 PM IST