शेयर बाजार

Infra Stocks To Buy: 52% तक रिटर्न का मौका, ब्रोकरेज ने इन 3 इंफ्रा स्टॉक्स पर जताया भरोसा

Infra Stocks to Buy: ब्रोकरेज ने PNC Infratech, IRB Infrastructure Developers और H.G. Infra Engineering पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 18, 2025 | 2:03 PM IST

Infra Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजारों के लिए पिछले कुछ दिनों में उतार-चढ़ाव के बाद सोमवार (18 अगस्त) को जोरदार तेजी देखने को मिली। ट्रंप टैरिफ को लेकर अनिश्चिताओं के बीच जीएसटी दरों में कटौती से बाजार में मजबूती आई। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कभी खरीदारी के रुख से भी बाजार ऊपर-नीचे हुआ है। हालांकि, तिमाही नतीजों के साथ चुनिंदा स्टॉक्स और सेक्टर्स में एक्शन भी देखने को मिला है। पहली तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हॉउस एंटिक ब्रोकिंग ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के स्टॉक पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech), आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स और एच.जी. इन्फ्रा इंजीनियरिंग पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोक्रेजीज ने स्टॉक में 40% अपसाइड की संभावना जताई है।

IRB Infrastructure Developers: टारगेट प्राइस ₹62| रेटिंग BUY|

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स पर अपनी खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 62 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह स्टॉक के मौजूदा भाव 45 रुपये से 38 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने कहा कि इस वर्ष अब तक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की ओर से प्रोजेक्ट्स की मंजूरी की रफ्तार धीमी रही है। लेकिन IRB को बोलियों के लिए अवसरों की मजबूत पाइपलाइन मिल रही है। यह गति मुख्य रूप से एनएचएआई की योजनाओं पर आधारित है। एनएचएआई टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर (TOT) फ्रेमवर्क के तहत चालू सड़कों को तेजी से मोनेटाइज करने की योजना पर काम कर रहा है। इसके अलावा, शॉर्ट टर्म में लगभग 1,839 किलोमीटर की परियोजनाओं के रोलआउट की भी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: ₹2,250 से ₹16,500 तक के धमाकेदार टारगेट, मोदी का दिवाली गिफ्ट: GST सुधार से चमकेंगे ये 5 शेयर!

PNC Infratech : टारगेट प्राइस ₹395| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज ने जून तिमाही के नतीजों के बाद पीएनसी इंफ्रा पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को मामूली रूप से कम कर 395 रुपये कर दिया है। पहले यह 398 रुपये था। इस तरह, शेयर 28 फीसदी से ज्यादा का अपसाइड दे सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत बैलेंस शीट, कैपेक्स आधारित विभिन्न सेक्टर्स में प्रोजेक्ट्स का सफल एग्जीक्यूशन का इतिहास और स्थिर मार्जिन कंपनी का प्रमुख पॉजिटिव्स हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का GST मास्टरस्ट्रोक! किन सेक्टरों में होगी तगड़ी कमाई? 4 बड़े ब्रोकरेज ने खोला राज

H.G. Infra Engineering: टारगेट प्राइस ₹1,461| रेटिंग BUY|

एंटिक ब्रोकिंग ने एच.जी. इन्फ्रा इंजीनियरिंग पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। हालांक, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 1,461 रुपये कर दिया है। पहले यह 1,758 रुपये था। इस तरह, शेयर 52 का अपसाइड दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, वर्तमान मार्केट वैल्यू पर स्टॉक अपने अनुमानित वित्त वर्ष 2027-28 की पहली छमाही की प्रति शेयर आय (EPS) के मुकाबले 9 गुना वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है। हमें उम्मीद है कि HG Infra FY25 से FY28E के बीच नेट प्रॉफिट में लगभग 12% की CAGR दर्ज करेगी। हालांकि, नए कॉन्ट्रैक्ट्स के अलॉटमेंट में देरी और प्रोजेक्ट्स के अपॉइंटेड डेट्स समय पर न मिलना हमारे अनुमान के लिए प्रमुख जोखिम बने रहेंगे।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : August 18, 2025 | 1:53 PM IST