प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड ने अपने शेयरों के लिए 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसका मतलब है कि कंपनी का हर एक शेयर, जिसकी फेस वैल्यू अभी 10 रुपये है, अब 10 शेयरों में बंट जाएगा, और प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी। कंपनी ने इस कॉरपोरेट एक्शन के लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई, 2025 तय की है। यानी, जो निवेशक इस तारीख तक कंपनी के शेयर अपने पास रखेंगे, उन्हें स्प्लिट के बाद नए शेयर मिलेंगे।
कंपनी ने 4 जुलाई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 18 जुलाई, 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में फाइनल किया है। इस फाइलिंग में कहा गया, “बोर्ड ने फैसला किया है कि 1 पूरी तरह चुकता हुआ इक्विटी शेयर, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है, उसे 10 पूरी तरह चुकाए गए इक्विटी शेयरों में बांटा जाएगा, जिनमें से प्रत्येक की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी।”
यह प्रस्ताव पहले 2 जुलाई, 2025 को हुई शेयरधारकों की मीटिंग में मंजूर हुआ था,और इसकी शुरुआती घोषणा 30 मई को की गई थी। कंपनी का कहना है कि इस स्टॉक स्प्लिट का मकसद शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना और छोटे निवेशकों के लिए शेयर को और सुलभ बनाना है।
इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं। बीते एक साल में कंपनी का शेयर 564 फीसदी उछला है। वहीं, पिछले दो सालों में इसने 653 फीसदी और तीन सालों में 835 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर पांच साल की बात करें तो शेयर की कीमत में 9916 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जो निवेशकों के लिए लंबे समय में जबरदस्त वैल्यू क्रिएशन को दर्शाता है। हालांकि, हाल के समय में शेयर में कुछ उतार-चढ़ाव देखा गया है। पिछले एक महीने में शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा, लेकिन बीते तीन महीनों में इसमें 8 फीसदी की गिरावट आई।
10 जुलाई, 2025 को इंडो थाई सिक्योरिटीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,184.13 करोड़ रुपये था। शुक्रवार को BSE पर शेयर 1,868.05 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन की तुलना में 1.03 फीसदी कम है। शेयर का 52 हफ्तों का हाई 2,200.20 रुपये और लो 241.50 रुपये रहा।