शेयर बाजार

Gandhar Oil Refinery के IPO को कुछ ही घंटे में मिला फुल सब्सक्रिप्शन

गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा जुटाए थे।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 22, 2023 | 1:07 PM IST

गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के बुधवार खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरी उसे फुल सब्सक्रिप्शन मिल गया।

NSE के पास 11 बजकर 45 मिनट तक के आंकड़ों के अनुसार, 500.69 करोड़ रुपये के IPO के प्रस्ताव पर 2,12,43,940 शेयरों के मुकाबले 2,96,40,864 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। उसे इससे 1.40 गुना अभिदान मिला।

कब तक लगेगी बोली?

आईपीओ में 302 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू और 1,17,56,910 इक्विटी शेयर का बिक्री प्रस्ताव है। आईपीओ शुक्रवार तक खुला रहेगा।

क्या है प्राइस बैंड

इसके लिए प्राइस बैंड 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये से कुछ अधिक जुटाए थे।

First Published : November 22, 2023 | 1:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)