FMCG Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (7 जुलाई) को मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स एक सिमित दायरे में कारोबार करते दिख रहे हैं। सुस्त ग्लोबल संकेतों का भारतीय शेयर बाजारों पर असर देखने को मिल रहा है। ट्रंप टैरिफ के 1 अगस्त 2025 से लागू होने से पहले बाजार सतर्क नजर आ रहे हैं। बाजार के मौजूदा मूड-माहौल के बीच बाजार के जानकार मजबूत फंडामेंटल वाले निवेश में स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इक्विटीज (Nuvama Equities) ने एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक डाबर इंडिया (Dabur India) पर पॉजिटिव आउटलुक को देखते हुए खरीदारी की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इक्विटीज ने अप्रैल-जून तिमाही के अपडेट के बाद डाबर इंडिया पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 615 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक 25 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। डाबर इंडिया के शेयर शुक्रवार को 495 रुपये पर बंद हुए। ब्रोकरेज का कहना है कि Dabur ने Q1FY26 का अपडेट जारी किया है। तिमाही के आंकड़े अनुमान के अनुसार ही रहे हैं। हमारी पहले की रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शार्ट टर्म में स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। कंपनी को अपने भारतीय कारोबार बिजनेस को लेकर भरोसा है। डाबर का मानना है कि शहरी उपभोग में सुधार और एफएमसीजी सेक्टर में डिमांड बढ़ने से वॉल्यूम ग्रोथ हो रही है। हमें उम्मीद है कि कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.1% बढ़ेगी। यह Q1FY25 में यह 7% थी। ब्रोकरेज के अनुसार, घरेलू कारोबार में 3% की गिरावट आने की आशंका है (जबकि Q1FY25 में यह 7% बढ़ा था)। अंतरराष्ट्रीय कारोबार 17% की ग्रोथ दिखा सकता है। HPC सेगमेंट अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, जबकि हेल्थकेयर सेगमेंट में दो अंकों की ग्रोथ की उम्मीद है। डाबर हनीटस इसमें प्रमुख भूमिका निभाएगा। इसकी बिक्री Q1FY26 में लगभग 40% बढ़ सकती है। गर्मी कम पड़ने से बेवरेज पोर्टफोलियो को नुकसान हुआ है। हालांकि, एक्टिव जूस और कोकोनट वॉटर की बिक्री Q1FY26 में मिड-टीन्स (13–17%) की ग्रोथ दिखा सकती है। हम डाबर पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखते हैं और टारगेट प्राइस ₹615 तय किया गया है।
Also Read | Smallcap stocks: 27% तक रिटर्न की तैयारी! ‘Golden Crossover’ बना इन स्टॉक्स के लिए गेमचेंजर
डाबर इंडिया के शेयर में हाल फिलहाल तेजी देखने को मिली है। एक महीने में शेयर 6% से ज्यादा चढ़ गया है। तीन महीने में शेयर 13% से ज्यादा बढ़ा है। छह महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक में 15% की गिरावट आई है। दो साल में स्टॉक 10% गिरा है। स्टॉक अपने हाई से 26 फीसदी नीचे चल रहा है। इसका 52 वीक हाई 672 रुपये और 52 वीक लो 420 रुपये है। कंपनी का बीएसई पर मार्केट कैप 91,043 करोड़ रुपये है। (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)