शेयर बाजार

Dividend News: दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी करेगी डिविडेंड का एलान! शेयरों में तेज हलचल; 2.5% से ज्यादा उछला

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ कंपनी ने साल 2024 के जून महीने में अंतिम बार निवेशकों को डिविडेंड दिया था। कंपनी ने तब हर एक शेयर पर 0.6 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अपनी डिविडेंड

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- April 08, 2025 | 9:56 AM IST

Dividend News: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ वॉर से वैश्विक बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। बाजार में जारी इस उठापटक के बीच दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Prudential Life Insurance Company) निवेशकों के डिविडेंड का एलान कर सकती है। कंपनी ने सोमवार को रेगुलटरी फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 15 अप्रैल, 2025 को बैठक में इस पर फैसला होगा। इस खबर के बाद कंपनी के स्टॉक्स में मंगलवार (8 अप्रैल) को जोरदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में स्टॉक 2.5 फीसदी से ज्यादा उछला।

बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी-50 सोमवार को 3% और 3.25% गिर गए। बाजार में यह गिरावट 4 जून, 2024 के बाद सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट थी। इस गिरावट के का सबसे बड़ा कारण अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ और ग्लोबल इकोनॉमी के मंदी की तरफ बढ़ने की आशंका को माना जा रहा है।

कंपनी ने क्या कहा?

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने कहा, ”15 अप्रैल, 2025 को कंपनी के 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी। बोर्ड की बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स कंपनी के 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड की सिफारिश पर भी विचार करेंगे, यदि कोई हो।”

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ कंपनी ने अपने डिविडेंड के संबंध में रिकॉर्ड डेट और न पेमेंट डेट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि कंपनी इंश्योरेंस सेक्टर्स की कंपनी 15 अप्रैल की बोर्ड मीटिंग की बैठक के बाद डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी दे सकती है।

2024 में कंपनी ने दिया था डिविडेंड

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ कंपनी ने साल 2024 के जून महीने में अंतिम बार निवेशकों को डिविडेंड दिया था। कंपनी ने तब हर एक शेयर पर 0.6 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अपनी डिविडेंड दिया था।

ICICI Pru शेयर हिस्ट्री

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ कंपनी के शेयर सोमवार को बाजार में तूफानी गिरावट के बीच में तीन फ़ीसदी की मामूली गिरावट के साथ 553 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ। वहीं, पिछले तीन महीने में कंपनी के शेयरों में 18.28% की गिरावट आई है। स्टॉक अपने हाई से 32% नीचे चल रहा है।

First Published : April 8, 2025 | 9:20 AM IST