facebookmetapixel
सुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकत

5 साल में ₹1 लाख को बना दिया ₹1.5 करोड़! अब मिल सकता है बोनस शेयर और डिविडेंड का डबल धमाका

शिल्चर टेक्नोलॉजीज ने बुधवार (16 अप्रैल) को बाजार बंद होने के बाद बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।

Last Updated- April 22, 2025 | 1:31 PM IST
GRM Overseas Bonus Share

Dividend & Bonus Share: ट्रांसफॉर्म बनाने वाली कंपनी शिल्चर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Shilchar Technologies Ltd) अपने निवेशकों को बोनस शेयर के साथ डिविडेंड का डबल तोहफा दे सकती है। कंपनी ने अगले सप्ताह होने वाली अपने बैठक में डिविडेंड और बोनस इश्यू का ऐलान कर सकती है।

शिल्चर टेक्नोलॉजीज ने बुधवार (16 अप्रैल) को बाजार बंद होने के बाद बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। बैठक में अन्य बातों के अलावा, 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट पर विचार कर उन्हें मंजूरी देने पर चर्चा की जाएगी।

फाईलिंग में कहा गया कि बैठक में वित्त वर्ष 2024–25 के लिए इक्विटी शेयरों पर अंतिम डिविडेंड की सिफारिश (यदि कोई हो) पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की 39वीं वार्षिक आम बैठक की डेट, समय और प्रारूप (फिजिकल/वर्चुअल/हाइब्रिड) तय करने तथा उस बैठक की ड्राफ्ट नोटिस को मंजूरी देने पर भी विचार किया जाएगा।

बोनस शेयर जारी करने का भी प्रस्ताव

कंपनी ने बताया कि बैठक में एक और महत्वपूर्ण एजेंडा होगा। इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव। इस पर आगे शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए सिफारिश की जा सकती है। इसके अलावा, अन्य कारोबारी विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

ALSO READ | ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी ने किया 2:1 बोनस का ऐलान, ₹12.5 डिविडेंड की भी सिफारिश; 5 साल में स्टॉक 17323% भागा

क्या करती है शिल्चर टेक्नोलॉजीज?

शिल्चर टेक्नोलॉजीज ट्रांसफॉर्मर निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकॉम के साथ-साथ पावर और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टरों को सर्विस प्रदान करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 5 केवीए से 3,000 केवीए तक के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर और 3 एमवीए से 15 एमवीए तक के पावर ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं।

हाल ही में कंपनी ने फेराइट ट्रांसफॉर्मर के निर्माण में कदम रखते हुए अपने उत्पादों में विविधता लाने की दिशा में रणनीतिक विस्तार किया है। ये इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में इसके संभावित नए बाजारों में एंट्री का संकेत देता है।

शिल्चर टेक्नोलॉजीज शेयर परफॉर्मेंस

शिल्चर टेक्नोलॉजीज के शेयर अपने हाई से 34% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 8,899 रुपये और 52 वीक्स लो 4,206 रुपये है। हालांकि, कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में पॉजिटिव ममूवमेंट देखने को मिला है। इस दौरान इनमें 18.33% की तेजी आई है। हालांकि, तीन महीने में शेयर 26.77% और छह महीने में 18.59% गिर गया है। वहीं, 2 साल में स्टॉक ने 653.73% और 5 साल में 14851.29% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट ₹4,500 करोड़ है।

First Published - April 17, 2025 | 10:57 AM IST

संबंधित पोस्ट