facebookmetapixel
नया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट

5 साल में ₹1 लाख को बना दिया ₹1.5 करोड़! अब मिल सकता है बोनस शेयर और डिविडेंड का डबल धमाका

शिल्चर टेक्नोलॉजीज ने बुधवार (16 अप्रैल) को बाजार बंद होने के बाद बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।

Last Updated- April 22, 2025 | 1:31 PM IST
GRM Overseas Bonus Share

Dividend & Bonus Share: ट्रांसफॉर्म बनाने वाली कंपनी शिल्चर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Shilchar Technologies Ltd) अपने निवेशकों को बोनस शेयर के साथ डिविडेंड का डबल तोहफा दे सकती है। कंपनी ने अगले सप्ताह होने वाली अपने बैठक में डिविडेंड और बोनस इश्यू का ऐलान कर सकती है।

शिल्चर टेक्नोलॉजीज ने बुधवार (16 अप्रैल) को बाजार बंद होने के बाद बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। बैठक में अन्य बातों के अलावा, 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट पर विचार कर उन्हें मंजूरी देने पर चर्चा की जाएगी।

फाईलिंग में कहा गया कि बैठक में वित्त वर्ष 2024–25 के लिए इक्विटी शेयरों पर अंतिम डिविडेंड की सिफारिश (यदि कोई हो) पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की 39वीं वार्षिक आम बैठक की डेट, समय और प्रारूप (फिजिकल/वर्चुअल/हाइब्रिड) तय करने तथा उस बैठक की ड्राफ्ट नोटिस को मंजूरी देने पर भी विचार किया जाएगा।

बोनस शेयर जारी करने का भी प्रस्ताव

कंपनी ने बताया कि बैठक में एक और महत्वपूर्ण एजेंडा होगा। इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव। इस पर आगे शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए सिफारिश की जा सकती है। इसके अलावा, अन्य कारोबारी विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

ALSO READ | ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी ने किया 2:1 बोनस का ऐलान, ₹12.5 डिविडेंड की भी सिफारिश; 5 साल में स्टॉक 17323% भागा

क्या करती है शिल्चर टेक्नोलॉजीज?

शिल्चर टेक्नोलॉजीज ट्रांसफॉर्मर निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकॉम के साथ-साथ पावर और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टरों को सर्विस प्रदान करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 5 केवीए से 3,000 केवीए तक के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर और 3 एमवीए से 15 एमवीए तक के पावर ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं।

हाल ही में कंपनी ने फेराइट ट्रांसफॉर्मर के निर्माण में कदम रखते हुए अपने उत्पादों में विविधता लाने की दिशा में रणनीतिक विस्तार किया है। ये इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में इसके संभावित नए बाजारों में एंट्री का संकेत देता है।

शिल्चर टेक्नोलॉजीज शेयर परफॉर्मेंस

शिल्चर टेक्नोलॉजीज के शेयर अपने हाई से 34% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 8,899 रुपये और 52 वीक्स लो 4,206 रुपये है। हालांकि, कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में पॉजिटिव ममूवमेंट देखने को मिला है। इस दौरान इनमें 18.33% की तेजी आई है। हालांकि, तीन महीने में शेयर 26.77% और छह महीने में 18.59% गिर गया है। वहीं, 2 साल में स्टॉक ने 653.73% और 5 साल में 14851.29% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट ₹4,500 करोड़ है।

First Published - April 17, 2025 | 10:57 AM IST

संबंधित पोस्ट