Defence PSU Stock: डिफेंस पीएसयू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में तीन प्रतिशत से ज्यादा उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह जोरदार तेजी भारतीय सेना के साथ 30 हजार करोड़ रुपये की मेगा डील के चलते देखने को मिली है। भारतीय सेना ने स्वदेशी ‘अनंत शस्त्र’ सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए टेंडर जारी किया है। यह टेंडर सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को दिया गया है। इस प्रणाली को डीआरडीओ (DRDO) ने बनाया है। पहले इसे क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम के नाम से जाना जाता था। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 30,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इस आर्डर के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और शेयर 408 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 395 रुपये पर बंद हुए थे। शेयर में तेजी के बीच मोतीलाल ओसवाल ने दमदार आउटलुक और आर्डर बुक को देखते हुए डिफेंस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है।
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) पर अपनी ‘BUY’ की रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 490 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 24 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर शुक्रवार को 396 रुपये पर बंद हुए।
मोतिलाल ओसवाल ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर अपने मजबूत आउटलुक को बनाए रखते हुए कहा है कि हाल ही में मिला ऑर्डर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की ऑर्डर बुक को अब एक लाख करोड़ रुपये से अधिक तक पंहुचा देता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि अनंत शस्त्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली (QRSAM) के साथ-साथ कंपनी को नेक्स्ट जनरेशन कार्वेट्स, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्रोग्राम्स, 97 तेजस Mk1A लड़ाकू विमानों के लिए फॉलो-ऑन ऑर्डर, लोटरिंग म्यूनिशन प्रोग्राम्स और संभावित एक्सपोर्ट्स लके अवसरों से भी फायदा मिलने की उम्मीद है।
अनंत शस्त्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) से मंजूरी मिली थी। यह मोबाइल मिसाइल सिस्टम भारतीय सेना की एयर डिफेंस को मजबूत करने के लिए बनाया गया है। यह चलते-चलते लक्ष्य की पहचान, ट्रैकिंग और हमला करने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता लगभग 30 किलोमीटर है और यह पहले से मौजूद MRSAM और आकाश सिस्टम्स को सपोर्ट करता है।
मोतिलाल ओसवाल के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का एग्जीक्यूशन मुख्य रूप से वित्त वर्ष 2026-27 (FY27) से शुरू होने की संभावना है। जबकि अनंत शस्त्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली मिसाइलों का ऑर्डर भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) को मिलने की उम्मीद है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयर ने एक महीने में 9 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि, तीन महीने में शेयर 3 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि छह महीने में स्टॉक 34 फीसदी और एक साल में 37 प्रतिशत चढ़ा है। दो साल में स्टॉक ने 191 प्रतिशत और पांच साल में 1159 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 435 रुपये और 52 वीक लो 240 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 2,94,437 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)