प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Corporate Actions: जून 2025 का आखिरी सप्ताह शेयर बाजार में निवेशकों के लिए बेहद खास रहने वाला है। जून के अंतिम हफ्ते में शेयर बाजार में कॉरपोरेट एक्शन्स की भरमार होने वाली है। इस दौरान सिप्ला, वेदांता, बजाज, HDFC बैंक और कंसाई नेरोलैक डिविडेंड आदि जैसी बड़ी कंपनियां स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू और राइट्स ऑफरिंग जैसे कॉरपोरेट एक्शन ला रही हैं। T+1 सेटलमेंट साइकिल के तहत, निवेशकों को इन लाभों का हकदार होने के लिए एक्स-डेट से कम से कम एक ट्रेडिंग दिन पहले शेयर खरीदने होंगे। आइए, आने वाले हफ्ते में होने वाले कॉरपोरेट एक्शन्स को विस्तार से देखें।
सप्ताह की शुरुआत कई कंपनियों के डिविडेंड और एक बोनस इश्यू के साथ होगी। डालमिया भारत अपने शेयरधारकों को 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी, जो 250% के बराबर है। डायनामिक केबल्स 0.5 रुपये प्रति शेयर (5%) का फाइनल डिविडेंड देगी। हिंदुस्तान यूनिलीवर 24 रुपये प्रति शेयर (2400%) का भारी-भरकम फाइनल डिविडेंड देने जा रही है। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल 9 रुपये प्रति शेयर (450%) का डिविडेंड देगी।
इसके अलावा कंसाई नेरोलैक पेंट्स खास मौके पर 1.25 रुपये प्रति शेयर (125%) का स्पेशल डिविडेंड और 2.5 रुपये प्रति शेयर (250%) का फाइनल डिविडेंड देगी। मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया और संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल दोनों 0.35 रुपये प्रति शेयर (35%) का फाइनल डिविडेंड देंगी। पिलानी इनवेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन 15 रुपये प्रति शेयर (150%) का डिविडेंड देगी।
साथ ही, वी-मार्ट रिटेल अपने शेयरधारकों को 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी।
मंगलवार को भी डिविडेंड का सिलसिला जारी रहेगा। अल्काइल अमाइन्स केमिकल्स 10 रुपये प्रति शेयर (500%) का फाइनल डिविडेंड देगी। पॉलीकैब इंडिया 35 रुपये प्रति शेयर (350%) का डिविडेंड देगी। वेदांता अपने शेयरधारकों को 7 रुपये प्रति शेयर (700%) का अंतरिम डिविडेंड देगी।
इसके साथ ही, लड्डू गोपाल ऑनलाइन सर्विसेज अपने शेयर की फेस वैल्यू को 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये करेगी, यानी स्टॉक स्प्लिट लागू होगा।
बुधवार को डिविडेंड के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट और कंसॉलिडेशन का भी दौर रहेगा। एजिस लॉजिस्टिक्स 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा 20 रुपये प्रति शेयर (200%) का फाइनल डिविडेंड देगी। क्वेस्ट कैपिटल मार्केट्स 2.5 रुपये प्रति शेयर (25%) का डिविडेंड देगी।
इसके अलावा, एलीटकॉन इंटरनेशनल अपने शेयर की फेस वैल्यू को 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करेगी। वहीं, वेरटोज अपने शेयर की फेस वैल्यू को 1 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये करेगी, यानी शेयर कंसॉलिडेशन होगा।
गुरुवार को इंफीबीम एवेन्यूज अपने शेयरधारकों के लिए राइट्स इश्यू लेकर आएगी, जिसमें हर 267 शेयरों पर 67 शेयर 10 रुपये के भाव पर मिलेंगे। इसके साथ ही, प्राइम सिक्योरिटीज 1.5 रुपये प्रति शेयर (30%) का फाइनल डिविडेंड देगी।
Also Read: Upcoming NFO: अगले हफ्ते लॉन्च होंगे 6 नए फंड, सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू; फटाफट चेक करें डिटेल
सप्ताह का आखिरी दिन कॉरपोरेट एक्शन के मामले में सबसे भरा-पूरा है। एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स 3.6 रुपये प्रति शेयर (180%) का फाइनल डिविडेंड देगी। अलुफ्लोराइड 3 रुपये प्रति शेयर (30%) का डिविडेंड देगी। बजाज फिनसर्व 1 रुपये प्रति शेयर (100%) और बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट 28 रुपये प्रति शेयर (280%) का फाइनल डिविडेंड देंगे। भारत भूषण फाइनेंस एंड कमोडिटी ब्रोकर्स 0.6 रुपये प्रति शेयर (6%) का डिविडेंड देगी। केयर रेटिंग्स 11 रुपये प्रति शेयर (110%) का डिविडेंड देगी।
इसके अलावा सिप्ला अपने शेयरधारकों को 3 रुपये प्रति शेयर (150%) का स्पेशल डिविडेंड और 13 रुपये प्रति शेयर (650%) का फाइनल डिविडेंड देगी। HDFC बैंक 22 रुपये प्रति शेयर (2200%) का फाइनल डिविडेंड देगी। जयंत एग्रो-ऑर्गेनिक्स 2.5 रुपये प्रति शेयर (50%) का डिविडेंड देगी। महाराष्ट्र स्कूटर्स 30 रुपये प्रति शेयर (300%) का फाइनल डिविडेंड और 30 रुपये प्रति शेयर (300%) का स्पेशल डिविडेंड देगी।
साथ ही रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर 3 रुपये प्रति शेयर (30%) और आरपीजी लाइफ साइंसेज 20 रुपये प्रति शेयर (250%) का फाइनल डिविडेंड व 4 रुपये प्रति शेयर (50%) का स्पेशल डिविडेंड देंगे। सहाना सिस्टम 1 रुपये प्रति शेयर (10%) का अंतरिम डिविडेंड और स्काई इंडस्ट्रीज 1 रुपये प्रति शेयर (10%) का फाइनल डिविडेंड देगी। स्वराज इंजन्स 104.5 रुपये प्रति शेयर (1045%) का भारी डिविडेंड देगी। सिन्जीन इंटरनेशनल 1.25 रुपये प्रति शेयर (12.5%), वैभव ग्लोबल 1.5 रुपये प्रति शेयर (75%), विसाका इंडस्ट्रीज 0.5 रुपये प्रति शेयर (25%) और वेलस्पन लिविंग 1.7 रुपये प्रति शेयर (170%) का फाइनल डिविडेंड देंगे।
इसके साथ ही इन्वेस्टमेंट एंड प्रिसिजन कास्टिंग्स 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। पादम कॉटन यार्न्स अपने शेयर की फेस वैल्यू को 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करेगी।
एक्सपर्ट का मानना है कि यह सप्ताह निवेशकों के लिए कई अवसर लेकर आ रहा है। डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू जैसे कॉरपोरेट एक्शन शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने का काम करते हैं। एक्सपर्ट ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे एक्स-डेट से पहले शेयर खरीद लें और इन लाभों का हिस्सा बनें।