Anthem Biosciences IPO: बेंगलुरु की बायोटेक कंपनी एंथम बायोसाइंसेज ( Anthem Biosciences) का आईपीओ आज यानी सोमवार को अप्लाई करने के लिए खुल जाएगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 540-570 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का लक्ष्य अपने इश्यू के जरिए 3,395 करोड़ रुपये जुटाने का है।
एंथम बायोसाइंसेज ने आईपीओ खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से 1,016.02 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। यह फंडिंग 11 जुलाई को 60 बड़े संस्थागत निवेशकों से हुई। एक्सचेंजों फाईलिंग के अनुसार, कंपनी ने 60 फंडों को 570 रुपये प्रति शेयर की दर से 1.78 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं।
एंकर बुक में भाग लेने वाले कुछ प्रमुख निवेशकों में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, अमुंडी फंड्स, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, सोसाइटी जनरल, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, यूटीआई म्यूचुअल फंड, क्वांट एमएफ और मोतीलाल ओसवाल एमएफ शामिल हैं।
बाजारों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, पब्लिक इश्यू के लिए शुरुआती शेयर बिक्री खुलने से पहले एंथम बायोसाइंसेज के नॉन-लिस्टेड शेयर 670 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह 570 रुपये के प्राइस बैंड की तुलना में 100 रुपये या 17.5 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बनता है। पिछले 13 सेशंस में GMP में बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट में यह शेयर 0 से लेकर ₹107 तक के प्रीमियम पर रहा है, जो अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद जता रहा है।
आनंद राठी रिसर्च – सब्सक्राइब करें
आनंद राठी रिसर्च के एनालिस्ट्स के अनुसार, कंपनी सीआरओ और सीआरडीएमओ खंड में फार्मास्यूटिकल और जैव प्रौद्योगिकी उद्योगों में महत्वपूर्ण कंपनियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है। कंपनी ने अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में लाभदायक ट्रैक रिकॉर्ड दिखाया है। अपनी कंसोलिडेट विनिर्माण और तकनीकी क्षमताओं का लाभ उठाकर इस प्रदर्शन को बनाए रखने का लक्ष्य रखती है।
ब्रोकरेज ने कहा, “वित्त वर्ष 2025 के सालाना वैल्यूएशन के आधार पर यह 70.6 गुना पीई की उम्मीद कर रही है और इश्यू के बाद मार्केट कैप 31,867 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से यह इश्यू उचित मूल्य पर है।” ब्रोकरेज ने इश्यू को सब्सक्राइब रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने यह रेटिंग कंपनी के अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अपने राजस्व और प्रॉफिटेबिलिटी रेश्यो में वृद्धि जारी रखने की क्षमता को देखते हुए दी है।
एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹540 से ₹570 प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी की अनुमानित मार्केट वैल्यू करीब ₹31,800 करोड़ बताई जा रही है। इस आईपीओ के लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड हैं।
इस इश्यू के जरिए कंपनी कोई नया फंड नहीं जुटा रही है। यह पूरा ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, यानी इसके जरिए जो पैसा आएगा, वह प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों को मिलेगा। कंपनी को इसमें से कुछ भी नहीं मिलेगा।
आईपीओ का लॉट साइज 26 शेयरों का है। निवेशक एंथम बायोसाइंसेज के लिए मिनिमम एक लॉट या 26 शेयरों या उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं।इस तरह, रिटेसल निवेशकों के लिए बोली लगाने की न्यूनतम राशि 14,820 रुपये है। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 338 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसकी कुल राशि 1,92,660 रुपये है।