Adani Power Share: अदाणी ग्रुप की बिजली प्रोडक्शन कंपनी अदाणी पावर के शेयरों में सोमवार को बाजार में गिरावट के बावजूद जोरदार तेजी देखने की मिली। अदाणी पवार के शेयर शुरुआती कारोबार में 20 फीसदी तक चढ़कर 168.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट के चलते आई है। कंपनी अपने शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये कर दिया है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास अभी एक शेयर है, उन्हें इसके बदले पांच शेयर मिल जाएंगे। हालांकि, शेयरों की कुल कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा।
थर्मल और सोलर प्लांट्स के जरिये बिजली उत्पादन करने वाली यह कंपनी ने अपने शेयरों को 5 टुकड़ों में बांटने का ऐलान किया था। इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने 22 सितंबर रिकॉर्ड डेट तय की थी।
अदाणी पावर ने इस महीने की शुरुआत में रेगुलटरी फाईलिंग में बताया, ”1 अगस्त, 2025 को हुई बोर्ड बैठक में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी गई थी। इसका उद्देश्य रिटेल और छोटे निवेशकों की भागीदारी को बढ़ाना है।” कंपनी ने यह भी बताया किया कि इक्विटी शेयरों के बंटवारे से ऑथराइज, इश्यूड, सब्सक्राइब्ड और पेड आप कैपिटल में कोई बदलाव नहीं होगा।
यह प्रस्ताव जरुरी मेजोरिटी के साथ पारित माना गया था। यह जानकारी 1 अगस्त को जारी पोस्टल बैलट नोटिस में दी गई थी। वोटिंग की अवधि 6 अगस्त को सुबह 9 बजे शुरू हुई थी और 4 सितंबर को शाम 5 बजे समाप्त हुई। नोटिस के अनुसार, 10 रुपये वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को डिवाइड कर पूरी तरह से पेड़ 5 इक्विटी शेयरों में बदला जाएगा। हर शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन होता है। इसका मकसद शेयर की लिक्विडिटी यानी बाजार में उसकी खरीद-बिक्री को आसान बनाना होता है। इसमें कंपनी अपने एक शेयर को छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित करती है। इससे प्रति शेयर का फेस वैल्यू कम हो जाता है।
जो निवेशक रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होल्ड करेंगे, उन्हें नए बंटे हुए शेयर अपने डिमैट अकाउंट में मिलेंगे। स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत डिवीजन के रेश्यो के अनुसार घट जाती है। हालांकि, कंपनी का कुल मार्केट कैप (Mcap) नहीं बदलता।
स्टॉक स्प्लिट के बाद अदाणी पावर (Adani Power) के 10 रुपये प्रति शेयर मूल्य वाले 385,69,38,941 चुकता शेयर बढ़कर 2 रुपये प्रति शेयर मूल्य वाले 19,28,46,94,705 चुकता शेयर हो जाएंगे।