प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Adani Power Stock Split: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। इसके तहत प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर को पांच नए शेयरों में बांटा जाएगा। इन नए शेयरों का फेस वैल्यू 2 रुपये होगा। सभी शेयरों के अधिकार बराबर रहेंगे। यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट है। हालांकि, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। चूंकि, अब इस प्रस्ताव को शेयरधारकों से मंजूरी मिल चुकी है इसलिए जल्द ही कंपनी की ओर से रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जा सकता है।
कंपनी का कहना है कि स्टॉक स्प्लिट से शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी। छोटे रिटेल निवेशकों को शेयर खरीदना आसान हो जाएगा। स्प्लिट के बाद शेयरों की संख्या 2,480 करोड़ से बढ़कर 12,400 करोड़ हो जाएगी। हालांकि, कंपनी की पूंजी संरचना में कोई बदलाव नहीं होगा।
Also Reads: Bonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयर
अदाणी पावर की स्थापना 1996 में हुई थी। यह 2009 में बाजार में आई। कंपनी का कारोबार तेजी से बढ़ा है। हालांकि, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 15.5 प्रतिशत गिरा। यह 3,305.13 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,912.79 करोड़ था। गिरावट का कारण कम मर्चेंट टैरिफ और अधिग्रहण के बाद बढ़े खर्च बताए गए। राजस्व 5.7 प्रतिशत कम होकर 14,109.15 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल यह 14,955.63 करोड़ था। EBITDA 8.2 प्रतिशत घटकर 5,685.2 करोड़ रहा। मार्जिन 40.3 प्रतिशत पर आ गया। पिछले साल यह 41.4 प्रतिशत था। बिजली बिक्री 1.6 प्रतिशत बढ़ी। यह 24.6 अरब यूनिट रही। कंपनी बांग्लादेश से नियमित भुगतान प्राप्त कर रही। पिछले दो महीनों में 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा मिले। कंपनी की क्षमता 18,150 मेगावाट हो गई। 2030 तक 30 गीगावाट का लक्ष्य है।
बीते शुक्रवार कंपनी के शेयर BSE पर 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 609.80 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी का मार्केट कैप अभी 2.35 लाख करोड़ रुपये है।