बाजार

Share Market Today: 180 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 19,450 के नीचे

अमेरिकी जॉब डाटा आने के बाद US Market सहित दुनियाभार के शेयर बाजार पर इसका असर देखने को मिला।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 07, 2023 | 9:30 AM IST

Share Market Today, July 07: कमजोर खुले बाजार

बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। 07 जुलाई को निफ्टी 19,450 के आसपास कारोबार कर रहा था सेंसेक्स 119.84 अंक यानी 0.18 फीसदी के साथ गिरावट के साथ 65,665.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 46.85 अंक यानी 0.13 फीसदी के साथ 19,470.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

प्री-ओपनिंग में बाजार कमजोर

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 206.49 अंक यानी 0.31 फीसदी के साथ 65,579.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 145.00 अंक यानी 0.74फीसदी के साथ 19,352.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (7 जुलाई) को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती है। आज सुबह, Gift Nifty भी लाल निशान में खुला। यह 60 अंक गिरकर 19,488 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी जॉब डाटा आने के बाद US Market पर इसका असर पड़ा। बाजार में बिकवाली देखने को मिली। S&P 500 में 0.79 फीसदी की गिरावट आई, Dow Jones और Nasdaq में क्रमशः 1.07 फीसदी और 0.82 फीसदी की गिरावट आई।

एशियाई शेयरों में भी गिरावट लगातार दूसरे दिन जारी रही। Nikkei, Hang Seng, Strait times, Kospi और एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.5-1.6 फीसदी गिरे।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

6 जुलाई (गुरुवार) को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। कल के करोबार में सेंसेक्स (Sensex) 340 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) भी 99 अंकों के उछाल के साथ 19,497.30 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें: मूल्यांकन चिंताओं से इक्विटी फंडों की रफ्तार हुई सुस्त

First Published : July 7, 2023 | 8:41 AM IST