Share Market Today: ग्लोबल बाजार से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार उम्मीद के मुताबिक तेजी के साथ खुले। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में BSE सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 65,017 की नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं, दूसरी तरफ NSE निफ्टी 80 अंक उछलकर 19,278 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC, HDFC बैंक, टाटा मोटर्स, SBI ने सेंसेक्स पर 1-3 फीसदी की बढ़त हासिल की, जबकि JSW स्टील ने निफ्टी पर बढ़त हासिल की। दूसरी ओर, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एक्सिस बैंक कुछ अग्रणी गिरावट वाले शेयरों में से थे।
अल्ट्राटेक सीमेंट में 2 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई क्योंकि Q1FY24 में इसकी समेकित बिक्री 19.64 फीसदी बढ़कर 29.96 मिलियन टन हो गई।
मॉर्गन स्टेनली द्वारा स्टॉक की रेटिंग को घटाकर समान-भार करने के बाद अन्य शेयरों में अपोलो टायर्स 2 फीसदी फिसल गया।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़े।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ होने की उम्मीद जताई गई थी। ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे है। आज सुबह, Gift Nifty (पहले SGX Nifty के नाम से जाना जाता था) भी हरे निशान में खुलकर 19300 से ऊपर के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
वहीं, अमेरिकी बाजारों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। Dow Jones में 285 अंकों की बढ़त हुई। IT में तगड़ी तेजी से NASDAQ भी 1.5 फीसदी उछला ।
एशियाई बाजारों में भी अच्छे संकेत मिले। जापान के Nikkei में 1.5 फीसदी का उछाल आया। साथ ही कोरिया का Kospi इंडेक्स भी सवा फीसदी बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा।
कमोडिटी मार्केट में, कच्चे तेल में वीकली बढ़त देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी और WTI क्रूड 1 फीसदी मजबूत हुए।
30 जून (शुक्रवार) को घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली। बाजार जबरदस्त उछाल के साथ हरे निशान पर बंद हुए। BSE सेंसेक्स लगभग 800 अंकों की उछाल के साथ नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ।
निफ्टी भी 217 अंक चढ़कर 19,189.05 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। शेयर बाजार में जारी तेजी के साथ BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में रिकॉर्ड 295.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
पढ़ें पूरी जानकारी: Closing Bell: शेयर बाजार में रौनक; 64 हजारी हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 19,000 के रिकॉर्ड स्तर के पार