facebookmetapixel
विश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ानएयरपोर्ट फ्रेमवर्क को उड़ान से पहले झटकाOctober Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातें

Share Market today: मजबूत खुले बाजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,200 के आसपास

Last Updated- March 15, 2023 | 9:24 AM IST
BSE में लिस्टेड कंपनियों का MCap रिकॉर्ड 445.43 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा, MCap record of companies listed in BSE reached the level of Rs 445.43 lakh crore

बाजार की मजबूत शुरुआत

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बाद आज भारतीय बाजार की भी तेजी के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 510 अंक यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 58,410 के स्तर पर है, वहीं निफ्टी 149 अंक यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 17,192.75
के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार मजबूत

प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 261.21 अंक यानी 0.45 फीसदी की मजबूत के साथ 58,161.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 244.20 अंक यानी 1.43 फीसदी की मजबूत के साथ 17,287.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

खबरों के लिहाज से इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन-

Cipla: कंपनी ने CQCIL में 51.1% हिस्सेदारी बेचने के लिए Africa Capitalworks के साथ किया समझौता

HCC: कंपनी को Megha Engineering & Infrastructures के साथ बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण का मिला प्रोजेक्ट

HPCL: कंपनी ने Chevron Brands International LLC के साथ किया समझौता

Axis Bank: CRISIL Ratings ने बैंक की ‘स्थिर’ रेटिंग की पुष्टि की

NBCC (India): कंपनी को Puducherry में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये का मिला आर्डर

कैसा रहेगा आज का बाजार

वैश्विक बाजारों से आज यानी 15 मार्च को सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। जिसके चलते अनुमान है कि भारतीय शेयर बाजार की भी मजबूत शुरुआत हो सकती है।

अमेरिका में फरवरी के महंगाई आंकड़ो में गिरावट आई है, जो कि सालाना आधार पर 6.4% से घटकर 6% रही. इससे अमेरिकी, यूरोपियन समेत एशियाई मार्केट में मजबूती है। जापान का निक्केई और कोरिया के कोस्पी में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है। निक्केई 225, कोस्पी, कोस्डैक, टॉपिक्स और एसएंडपी 200 सूचकांक 2 फीसदी तक चढ़े।

इस समय SGX NIFTY भी आधा परसेंट ऊपर है वहीं डाओ जोन्स में भी 350 अंकों की तेजी है।

कमोडिटी मार्केट में, ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 1 प्रतिशत से अधिक चढ़कर 78 डॉलर प्रति बैरल और 72 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

इससे पहले घरेलू स्टॉक मार्केट मंगलवार को लगातार चौथे दिन कमजोरी के साथ बंद हुए. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 337 अंक टूटकर 57,900 पर और निफ्टी 111 अंक गिरकर 17,043 पर बंद हुआ।

First Published - March 15, 2023 | 8:23 AM IST

संबंधित पोस्ट