बाजार की मजबूत शुरुआत
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बाद आज भारतीय बाजार की भी तेजी के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 510 अंक यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 58,410 के स्तर पर है, वहीं निफ्टी 149 अंक यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 17,192.75
के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
प्री-ओपनिंग में बाजार मजबूत
प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 261.21 अंक यानी 0.45 फीसदी की मजबूत के साथ 58,161.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 244.20 अंक यानी 1.43 फीसदी की मजबूत के साथ 17,287.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
खबरों के लिहाज से इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन-
Cipla: कंपनी ने CQCIL में 51.1% हिस्सेदारी बेचने के लिए Africa Capitalworks के साथ किया समझौता
HCC: कंपनी को Megha Engineering & Infrastructures के साथ बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण का मिला प्रोजेक्ट
HPCL: कंपनी ने Chevron Brands International LLC के साथ किया समझौता
Axis Bank: CRISIL Ratings ने बैंक की ‘स्थिर’ रेटिंग की पुष्टि की
NBCC (India): कंपनी को Puducherry में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये का मिला आर्डर
कैसा रहेगा आज का बाजार
वैश्विक बाजारों से आज यानी 15 मार्च को सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। जिसके चलते अनुमान है कि भारतीय शेयर बाजार की भी मजबूत शुरुआत हो सकती है।
अमेरिका में फरवरी के महंगाई आंकड़ो में गिरावट आई है, जो कि सालाना आधार पर 6.4% से घटकर 6% रही. इससे अमेरिकी, यूरोपियन समेत एशियाई मार्केट में मजबूती है। जापान का निक्केई और कोरिया के कोस्पी में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है। निक्केई 225, कोस्पी, कोस्डैक, टॉपिक्स और एसएंडपी 200 सूचकांक 2 फीसदी तक चढ़े।
इस समय SGX NIFTY भी आधा परसेंट ऊपर है वहीं डाओ जोन्स में भी 350 अंकों की तेजी है।
कमोडिटी मार्केट में, ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 1 प्रतिशत से अधिक चढ़कर 78 डॉलर प्रति बैरल और 72 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।
इससे पहले घरेलू स्टॉक मार्केट मंगलवार को लगातार चौथे दिन कमजोरी के साथ बंद हुए. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 337 अंक टूटकर 57,900 पर और निफ्टी 111 अंक गिरकर 17,043 पर बंद हुआ।