बाजार

Shanthala IPO Listing: ITC की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी की शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला 18 फीसदी का लिस्टिंग गेन

कंपनी का 16.07 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 से 31 अक्टूबर तक के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों ने इस आईपीओ में रुचि दिखाई थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 03, 2023 | 11:21 AM IST

Shanthala FMCG Products IPO Listing: शंथाला एफएमसीजी प्रोडक्ट्स (Shanthala FMCG Products) की आज बाजार में धांसू एंट्री हुई है। कंपनी के शेयरों ने आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री की है। बता दें, यह कंपनी आईटीसी (ITC) की ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है।

आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 91 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 108 रुपये के भाव पर एंट्री हुई यानी कि इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को 18.68 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। बता दें, कंपनी का आईपीओ ओवरऑल 3 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

लिस्टिंग के बाद शेयरों में तेजी जारी

बढ़िया लिस्टिंग गेन देने के बाद भी कंपनी के शेयरों की तेजी बरकरार रही। लिस्टिंग के बाद शेयर 110 रुपये पर पहुंच गया है यानी कि अब आईपीओ निवेशक करीब 21 फीसदी मुनाफे में हैं।

आईपीओ के बारे में डिटेल्स

कंपनी का 16.07 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 से 31 अक्टूबर तक के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों ने इस आईपीओ में रुचि दिखाई थी, और यही कारण रहा कि ओवरऑल यह आईपीओ 3.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इसमें जिसमें रिटेल इन्वेस्टर्स यानी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 3.05 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 17,66,400 नए शेयर जारी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- ASK Automotive IPO : कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड, 7 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा आईपीओ

क्या करती है Shanthala FMCG Products

2007 में ITC की ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर बनी ये कंपनी 1996 में शुरू हुई थी। ये कंपनी बड़ी-बड़ी एफएमसीजी कंपनियों को ब्रांडेड पैकेज्ड फूड्स, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, किताब-कॉपी जैसी स्टेशनरी प्रोडक्ट्स, माचिस, अगरबत्ती और तंबाकू से जुड़े प्रोडक्ट्स इत्यादि बेचती है। कंपनी के फाइनेंस पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023 में यह कंपनी का नेट मुनाफा 17.73 लाख रुपये रहा है।

 

First Published : November 3, 2023 | 11:12 AM IST