Categories: बाजार

सेंसेक्स में कारोबार स्थिर; ओएनजीसी 2% लुढ़का

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 11:10 PM IST

सेंसेक्स आज 129 अंकों की तेजी के साथ 8803 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ऊपरी स्तर में 8875 अंकों पर पहुंचने में कामयाब हुआ, और अब 10 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 175 अंकों की तेजी के साथ 8849 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान स्टरलाइट करीबन 7 फीसदी की तेजी लेकर 256 रूपये पर कारोबार कर रहा है, और टाटा स्टील 4.6 फीसदी की बढ़त के साथ 174 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
जयप्रकाश एसोसिएट्स, इंफोसिस और ग्रासिम के शेयर करीबन 4-4 फीसदी चढ़कर क्रमशः 64 रूपये, 1249 रूपये व 1179 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही एसबीआई, मारूति और रिलायंस के शेयर करीबन साढ़े तीन फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 1079 रूपये, 534 रूपये व 1194 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
विप्रो, भारती एयरटेल और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 3.3 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 221 रूपये, 636 रूपये व 501 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयर 3-3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 899 रूपये व 500 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि ओएनजीसी 2 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 632 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 157 रूपये पर कारोबार कर रहे है। साथ ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा व लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 1-1 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 261 रूपये व 633 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।

First Published : January 27, 2009 | 10:28 AM IST