नए वर्ष 2009 के पहले दिन सेंसेक्स 73 अंकों की बढ़त के साथ 9721 के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स में आज के कारोबारी दिन के तहत सूचकांक 210 अंकों के दायरे में कारोबार करता रहा, जिसके तहत सूचकांक नीचे में 9712 अंकों पर आया और ऊपर में 9922 अंकों पर पहुंच गया। अंततः सेंसेक्स 256 अंकों की मजबूती के साथ 9903 के स्तर पर बंद हुआ, इसप्रकार सेंसेक्स ने नए वर्ष का स्वागत काफी धूमधाम के साथ किया।
सेंसेक्स के सभी सूचकांकों में आज तेजी रही। साथ ही सेंसेक्स में आज के कारोबारी दिन के तहत बढ़त हासिल करने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। आज कुल 2560 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2001 चढ़े, 493 लुढ़के और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वहीं दूसरी ओर, राष्ट्रीय शेयर बाजार का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 74 अंकों की मजबूती के साथ 3033 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
रिलायंस कम्युनिकेशंस 8 फीसदी की तेजी के साथ 245 रुपये पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स साढ़े सात फीसदी की मजबूती के साथ 171 रुपये पर बंद हुआ। सत्यम 7.2 फीसदी चढ़कर 182 रुपये पर बंद हुआ।
विप्रो 6.2 फीसदी की मजबूती के साथ 248 रुपये पर बंद हुआ, जबकि लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में 6.1 फीसदी का उछाल आया और यह 822 रुपये पर बंद हुआ। स्टरलाइट और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 5.7 फीसदी चढ़कर क्रमशः 276 रुपये व 612 रुपये पर बंद हुए।
टाटा स्टील और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में साढ़े पांच फीसदी की तेजी रही और इनका शेयर भाव क्रमशः 229 रुपये व 87 रुपये पर बंद हुआ। हिंडाल्को करीबन 5 फीसदी की तेजी के साथ 54 रुपये पर बंद हुआ। टाटा पॉवर 4.7 फीसदी चढ़कर 784 रुपये पर बंद हुआ।
टीसीएस और एसीसी के शेयरों में करीबन 3.8 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर क्रमशः 497 रुपये व 496 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक और डीएलएफ के शेयर साढ़े तीन फीसदी चढ़कर क्रमशः 464 रुपये व 292 रुपये पर बंद हुए।
साथ ही बीएचईएल और एम ऐंड एम के शेयरों में 2.8-2.8 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर क्रमशः 1401 रुपये व 283 रुपये पर बंद हुए। इंफोसिस, ओएनजीसी और एसबीआई के शेयरों में भी आज के कारोबार के दौरान बढ़त दर्ज की गई।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
रैनबैक्सी 1 फीसदी लुढ़क कर 250 रुपये पर बंद हुआ, जबकि आईटीसी के शेयरों में भी मामूली गिरावट रही जो 171 रुपये पर बंद हुआ।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
सत्यम के शेयरों में आज के कारोबार के दौरान 231.57 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा रिलायंस (148.82 करोड़ रुपये), रिलायंस कम्युनिकेशंस (136.18 करोड़ रुपये), रिलायंस पेट्रोलियम (113.18 करोड़ रुपये) और रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (108.61 करोड़ रुपये) के शेयरों में जमकर कारोबार हुआ।
वहीं दूसरी ओर, यूनिटेक के करीबन 1.98 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ और वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (1.84 करोड़), सुजलॉन (1.49 करोड़), सत्यम (1.30 करोड़) और रिलायंस पेट्रोलियम (1.25 करोड़) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन हुआ।