Categories: बाजार

सेंसेक्स में आया सुधार; 12 अंकों की मामूली गिरावट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 3:27 PM IST

सेंसेक्स आज 10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9319 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स में आज के कारोबार के दौरान अब तक सूचकांक ऊपर में 9337 अंकों पर पहुंचा और नीचे में 9162 अंकों पर आया।
सेंसेक्स में सुबह से जारी भारी गिरावट के रुख के बीच सूचकांक 12 बजकर 34 मिनट पर थोड़ा संभला और सुधार करते हुए 12 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9316 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में अब तक के कारोबार के दौरान मेटल और तेल एवं गैस सूचकांकों में अच्छी-खासी बढ़त रही।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स के शेयर करीबन 6 फीसदी लुढ़क कर 147 रुपये पर आ गये। महिंद्रा ऐंड महिद्रा 4 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 254 रुपये पर आ गया। साथ ही मारूति और इंफोसिस के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 493 रुपये व 1075 रुपये पर आ गये।
विप्रो के शेयरों में करीबन 3 फीसदी की नरमी रही और यह 220 रुपये पर आ गया। इसके अलावा स्टरलाइट 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 244 रुपये पर आ गया। साथ ही डीएलएफ करीबन 2 फीसदी की गिरावट के साथ 271 रुपये पर आ गया।
एनटीपीसी 1.5 फीसदी लुढ़क कर 175 रुपये पर आ गया और ओएनजीसी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 638 रुपये पर आ गया। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा पॉवर के शेयरों में भी मामूली गिरावट रही, जबकि सत्यम करीबन 8 फीसदी की मजबूती के साथ 146 रुपये पर पहुंच गया।
रैनबैक्सी के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी रही और यह 223 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीबन 2 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 209 रुपये व 551 रुपये पर पहुंच गये।
आईसीआईसीआई बैंक और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में करीबन 1.5-1.5 फीसदी का उछाल रहा और इनके शेयर क्रमशः 425 रुपये व 75 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा रिलायंस और हिंडाल्को के शेयरों में करीबन 1-1 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 1224 रुपये व 49 रुपये पर पहुंच गये।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक दर्ज की गई। अब तक कुल 2142 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1200 लुढ़के, 870 चढे और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : December 29, 2008 | 11:06 AM IST