सेंसेक्स आज 10 अंकों की गिरावट के साथ फ्लैट 8804 के स्तर पर खुला। थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स पॉजिटीव जोन में पहुंचकर 8859 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
ऊपरी स्तर पर दस्तक देने के बाद सेंसेक्स लाल निशान पर आकर 227 अंकों की गिरावट के साथ निचले स्तर 8632 अंकों पर आ गया। अंततः सेंसेक्स 127 अंकों की गिरावट के साथ 8686 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।