02 बजकर 01 मिनट पर सेंसेक्स 279 अंकों की बढ़त के साथ 8954 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद सेंसेक्स में मामूली गिरावट का रुख बना हालांकि इसके बाद सूचकांक में फिर सुधार आ गया।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान स्टरलाइट 12 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 269 रूपये पर कारोबार कर रहा है, और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 9 फीसदी से अधिक चढ़कर 530 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही रिलायंस 6 फीसदी से अधिक की मजबूती लेकर 1224 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
विप्रो 5.6 फीसदी की मजबूती लेकर 226 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही सन फार्मा, ग्रासिम और टाटा स्टील के शेयर 5-5 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर क्रमशः 1132 रूपये, 1195 रूपये व 175 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा बीएचईएल और भारती एयरटेल के शेयर करीबन 5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1385 रूपये व 645 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
मारूति साढ़े चार फीसदी की बढ़त के साथ 539 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही एनटीपीसी, टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा पॉवर और इंफोसिस के शेयरों में 4-4 फीसदी की उछाल दर्ज की गयी, जबकि ओएनजीसी करीबन 4 फीसदी लुढ़क कर 621 रूपये पर कारोबार कर रहा है। लार्सन ऐंड टुब्रो 1 फीसदी लुढ़क कर 634 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अब अधिकांश शेयरों ने गिरावट की राह पकड़ ली है। अब तक कुल 2339 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1151 लुढ़के और 1085 चढ़े।