Categories: बाजार

334 अंकों की मजबूती के साथ 10,293 पर बंद हुआ सेंसेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 5:38 PM IST

वैश्विक शेयर बाजारों में आई तेजी के बाद बीएसई सूचकांक सेंसेक्स भी आज 152 अंकों की बढ़त के साथ 10,110 के स्तर पर खुला। आज के कारोबारी दिन के तहत सेंसेक्स में कारोबार का रुख कई बार सीमित दायरे में रहा।
सेंसेक्स के कारोबार के अंतिम सत्र में आई ताजा लिवाली के चलते सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर 10,306 अंकों पर पहुंच गया। अंततः सेंसेक्स 334 अंकों की तेजी के साथ 10,293 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।

First Published : January 5, 2009 | 2:39 PM IST