कल की तेजी को बरकरार रखते हुए सेंसेक्स आज 70 अंकों की बढ़त के साथ 9973 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान थोड़ी ही देर में सेंसेक्स लाल निशान पर आकर कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर 9864 अंकों पर पहुंच गया।
हालांकि, सरकार द्वारा दूसरे प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की आशंकाओं के चलते सेंसेक्स में उछाल आया। इस दौरान पूंजीगत वस्तुओं, रियल्टी और बैंकिंग सूचकांकों के शेयरों में तेजी रही और सेंसेक्स 10,000 के मनोवैज्ञानिक आंकडे को पार करते हुए कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 10,070 अंकों पर पहुंच गया।
कारोबार के अंतिम सत्र के दौरान मुनाफावसूली का माहौल बनने के कारण सेंसेक्स की तेजी में सेंध लग गई और अंततः सेंसेक्स 67 अंकों की तेजी के साथ 9970 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज के कारोबार के तहत बढ़त हासिल करने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। आज कुल 2585 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1686 चढ़े, 817 लुढ़के और 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वहीं दूसरी ओर, राष्ट्रीय शेयर बाजार का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 3051 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।