सेंसेक्स आज 34 अंकों की उछाल लेकर 10,037 के स्तर पर खुला, इसके बाद सुबह के कारोबार में ज्यादातर समय सूचकांक में उतार-चढ़ाव रहा।
आज के कारोबार में सेंसेक्स 10,127 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचा, और इसके बाद दिन के ऊपरी स्तर से सूचकांक 214 अंकों की गिरावट लेकर 9913 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया।
हालांकि, चुनिंदा शेयरों में हुई लिवाली के चलते सेंसेक्स पॉजिटीव जोन में वापस आ गया। अंततः सेंसेक्स 36 अंकों की बढ़त लेकर 10,039 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।