भारतीय स्टेट बैंक का शेयर मंगलवार को बीएसई पर कारोबारी सत्र के दौरान 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 786.4 रुपये की नई ऊंचाई को छू गया। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक ने पिछले उच्चस्तर 777.50 रुपये की पिछली ऊंचाई को पीछे छोड़ दिया, जो उसने 21 फरवरी, 2024 को दर्ज किया था। इसकी तुलना में एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स कमजोर रहा।
पिछले छह महीने में एसबीआई का शेयर 31 फीसदी उछला है क्योंकि बैंक ने दिसंबर तिमाही में अच्छे नतीजे घोषित किए हैं। शेयर कीमतों में तेजी ने एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया। कारोबारी सत्र के दौरान एसबीआई का एमकैप 7.01 लाख करोड़ रुपये को छू गया। एक्सचेंज के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
एसबीआई को उम्मीद है कि क्रेडिट की रफ्तार मजबूत बनी रहेगी और वित्त वर्ष 25 में वह इसकी वृद्धि दर 14-15 फीसदी रहने का अनुमान जता रहा है। कॉरपोरेट लोन 4.6 लाख करोड़ रुपये के मजबूत स्तर पर है और वृद्धि के लिए लह अक्षय ऊर्जा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर सकती है। इस बीच, बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता लगातार सुदृढ़ बनी हुई है।