Lloyds Enterprises Rights Issue: लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने अपने राइट्स इश्यू से जुड़ी आखिरी किस्त (कॉल मनी) को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बताया है कि जिन शेयरों का पूरा पैसा अभी नहीं दिया गया है, उन पर अब हर शेयर के लिए 19 रुपये 50 पैसे देने होंगे। इसमें 19 रुपये अतिरिक्त (प्रीमियम) भी शामिल हैं। यह पैसा कंपनी के 25 करोड़ से ज्यादा ऐसे शेयरों पर देना होगा, जिनकी कुल कीमत 1 रुपये है, लेकिन अभी इनमें से सिर्फ 50 पैसे ही जमा किए गए थे। अब बाकी का पैसा शेयरधारकों को देना होगा।
कंपनी की राइट्स इश्यू कमेटी की बैठक 8 जनवरी को हुई थी। इस बैठक में तय किया गया कि 16 जनवरी 2026 रिकॉर्ड डेट होगी। कंपनी ने बताया कि इसी दिन से 50 पैसे वाले अधूरे भुगतान वाले शेयरों की खरीद-फरोख्त बंद कर दी जाएगी। रिकॉर्ड डेट के हिसाब से यह तय होगा कि किस शेयरधारक को बाकी पैसा देने का नोटिस भेजा जाएगा।
कंपनी ने बताया कि कॉल मनी जमा करने की अवधि 2 फरवरी 2026 से शुरू होकर 16 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस दौरान शेयरधारकों को तय राशि का भुगतान करना होगा।
शुक्रवार को लॉयड्स एंटरप्राइजेज का शेयर 1.6 फीसदी गिरकर 62.89 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, हाल के समय में शेयर का प्रदर्शन बाजार से बेहतर रहा है।
लंबी अवधि में भी कंपनी ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में शेयर 19 फीसदी बढ़ा है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी टोटल रिटर्न इंडेक्स में 5.83 फीसदी की तेजी रही।
लॉयड्स एंटरप्राइजेज का कुल मार्केट कैप करीब 7,982.59 करोड़ रुपये है, जबकि इसका फ्री-फ्लोट मार्केट कैप लगभग 2,082.34 करोड़ रुपये है। बीते एक साल में शेयर की कीमत 51 रुपये के निचले स्तर से लेकर 76 रुपये के ऊपरी स्तर तक गई है। कंपनी की स्थापना 1986 में Benson Steels Ltd. के नाम से हुई थी और सितंबर 2023 में इसका नाम बदलकर लॉयड्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड कर दिया गया।