Categories: बाजार

वाकई शुक्र है

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:34 PM IST

शुक्र है…शुक्रवार है! गुरुवार की जबरदस्त मार के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स के 400 अंक सुधरने के बाद शायद यही कहना ठीक होगा।


 बंबई शेयर बाजार में 30 शेयर आधारित सेंसेक्स 403.17 अंक की मजबूती के साथ 15760.52 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 122.20 अंक की मजबूती के साथ 4745.80 अंक पर बंद हुआ।


दिलचस्प बात यह है कि महंगाई दर के बढ़ने और एशियाई बाजारों में जारी गिरावट की परवाह किए बिना भारतीय बाजारों ने ये छलांग मारी। एशियाई बाजारों की हालत तो शुक्रवार को भी पतली रही।


चीन, हांगकांग, जापान और कोरिया के बाजारों में गिरावट का रुख     बना रहा। बहरहाल, बंबई शेयर बाजार में रीयल एस्टेट, बैंकिंग और टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र के शेयरों में जमकर खरीद हुई।


इसके चलते रीयल एस्टेट और टिकाऊ उपभोक्ता सूचकांक में चार फीसदी से ज्यादा और बैंकिंग, धातु और तेल व गैस क्षेत्र में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। बाकी सभी सेक्टरों के सूचकांक में भी थोड़ी-बहुत तेजी दर्ज की गई। इसी तरह मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांकों में भी हल्की बढ़त रही।


तेजी का फायदा उठाने वाले शेयरों में रिलायंस एनर्जी, जेपी एसोसिएट्स, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, एनटीपीसी, सत्यम कंप्यूटर्स, एलएंडटी, रिलायंस और आईटीसी प्रमुख रहे।


नुकसान वाले शेयरों में मुख्य तौर पर भारती एयरटेल, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, अम्बुजा सीमेंट, मारुति सुजुकी और  भेल रहे।  

First Published : March 14, 2008 | 10:12 PM IST