facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

60% रिटर्न देने को तैयार ये Hotel Stock, ब्रोकरेज ने कहा- करेक्शन में BUY करने का मौका, ₹1,150 तक जा सकता है भाव

Chalet Hotels ने बीते तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है और आने वाले समय में इसके बिजनेस में अच्छी ग्रोथ की संभावना है।

Last Updated- February 26, 2025 | 7:28 PM IST
Top stocks 2025

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए Chalet Hotels एक शानदार मौका बन सकता है। हाल ही में इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशकों को चिंता हुई, लेकिन ब्रोकरेज हाउस एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी है और कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल आ सकता है। Chalet Hotels ने बीते तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है और आने वाले समय में इसके बिजनेस में अच्छी ग्रोथ की संभावना है। कंपनी के होटल बिजनेस को बड़े इवेंट्स, कॉन्फ्रेंस, वेडिंग और कॉर्पोरेट बुकिंग से लगातार मजबूती मिल रही है, जिससे इसकी कमाई बढ़ने की उम्मीद है।

शेयर में गिरावट, लेकिन ग्रोथ का मजबूत आधार

हालांकि, विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली के कारण इस साल अब तक (YTD) Chalet Hotels के शेयरों में 15% तक की गिरावट देखी गई है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी के फाइनेंशियल नतीजे और ग्रोथ का आउटलुक काफी मजबूत बना हुआ है। इस साल अब तक Chalet Hotels के ADR (Average Daily Rate) में 10% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि तीसरी तिमाही (Q3) में यह 17% साल-दर-साल (YoY) बढ़ा है। कंपनी का कुल रेवेन्यू YTD आधार पर 20% और तीसरी तिमाही में 23% बढ़ा है, जो यह दिखाता है कि इसकी वित्तीय स्थिति अच्छी है और आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

ब्रोकरेज की राय: 60% रिटर्न की संभावना

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट में Chalet Hotels को “BUY” रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,150 रुपये तय किया है, जबकि फिलहाल यह शेयर 719.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब यह है कि मौजूदा कीमत से इसमें 60% तक का संभावित रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज का मानना है कि अगले कुछ सालों में कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा तेजी से बढ़ सकता है, जिससे यह स्टॉक निवेशकों के लिए एक बेहतरीन अवसर बन सकता है।

बिजनेस विस्तार से मजबूत होगा Chalet Hotels

कंपनी की ग्रोथ की बात करें तो Chalet Hotels अपने होटल बिजनेस का तेजी से विस्तार कर रही है। फिलहाल कंपनी के पास 3,052 होटल रूम हैं और इसमें 1,324 नए कमरे जोड़े जा रहे हैं। इसके अलावा, 0.9 मिलियन वर्गफुट की कमर्शियल लीजिंग स्पेस भी जोड़ी जा रही है, जिससे कंपनी की कमाई और मजबूत होगी। ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY30 तक Chalet Hotels का कुल रेवेन्यू 30 अरब रुपये को पार कर जाएगा, जबकि EBITDA मौजूदा 7 अरब रुपये से बढ़कर 18 अरब रुपये तक पहुंच सकता है।

लीजर सेगमेंट में बढ़ते कदम

इतना ही नहीं, कंपनी अब लीजर सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की योजना बना रही है, जिससे आने वाले सालों में इसके बिजनेस का विस्तार और तेजी से हो सके। Chalet Hotels की यह रणनीति इसे भारतीय हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक मजबूत खिलाड़ी बना सकती है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले 5 सालों में कंपनी की कमाई और EBITDA लगभग दोगुना हो सकता है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक शानदार अवसर बन सकता है।

ब्रोकरेज हाउस के अनुसार, मौजूदा करेक्शन Chalet Hotels के शेयरों में निवेश करने का बेहतरीन मौका है। अगर कंपनी की ग्रोथ इसी रफ्तार से बनी रही, तो आने वाले वर्षों में यह स्टॉक दमदार रिटर्न दे सकता है। शुक्रवार को होटल कंपनी का शेयर BSE 719.50 रुपये पर बंद हुआ। वैसे पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक ने करीब 13 फीसदी की गिरावट झेली है। इसका 52 वीक हाई 1051.15 और 52 वीक लो 643.65 रुपये है।

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा हो सकता है, निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)

First Published - February 26, 2025 | 7:26 PM IST

संबंधित पोस्ट