facebookmetapixel
‘तथ्यहीन और निराधार’: नाटो प्रमुख के दावे को भारत ने खारिज कियाछमाही वित्तीय रिपोर्टिंग के पक्ष में इंडिया इंक, फंड मैनेजरों ने जताई कड़ी आपत्तिफेस्टिवल होम-लोन ऑफर: लंबी अवधि की बचत पर दें ध्यान, टीजर रेट से बचेंट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान का असर: निफ्टी फार्मा 2% गिराBAG कन्वर्जेंस का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा, ₹48.72 करोड़ जुटाने का लक्ष्यदमदार क्षमता के दम पर दौड़ेगा ये मेटल शेयर, 38% अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगलेह में राज्य का दर्जा मांगने वाले प्रदर्शन के बीच सोनम वांगचुक गिरफ्तारयोगी सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए शुरू किया पैकेज टूरMarket Weekly Wrap: ट्रंप के फैसलों से बाजार में भूचाल, निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे; निफ्टी-सेंसेक्स में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावटIIT मद्रास और हीरो मोटोकॉर्प मिलकर करेंगे भविष्य की मोबिलिटी पर शोध

RBI MPC के बाद उछलेंगे ये 3 धाकड़ शेयर! 20% तक कमाई का जोरदार मौका, चेक करें चार्ट

RBI के फैसले के बाद ऑटो, बैंक और रियल्टी सेक्टर के ये 3 शेयर टेक्निकल चार्ट पर दिखा रहे हैं तेजी के साफ संकेत

Last Updated- August 06, 2025 | 12:09 PM IST
interest rate sensitive stocks

बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की मीटिंग हुई। इस बैठक में RBI ने ब्याज दरों (रेपो रेट) को 5.5% पर ही बनाए रखा और अपनी नीतियों को लेकर रुख ‘न्यूट्रल’ रखा। इसके साथ ही RBI ने अगले साल यानी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए महंगाई का अनुमान 3.7% से घटाकर 3.1% कर दिया है। इस फैसले के बाद ऑटो, बैंक और रियल एस्टेट सेक्टर के कुछ शेयरों में हलचल देखने को मिली है। इन सेक्टरों के कुछ चुनिंदा शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें 20.3% तक की तेजी आ सकती है। आइए जानते हैं कौन-से हैं ये 3 मजबूत शेयर

1. TVS मोटर कंपनी

मौजूदा भाव: ₹2,967
टारगेट प्राइस: ₹3,450
संभावित अपसाइड: 16.3%
सपोर्ट लेवल: ₹2,880, ₹2,840, ₹2,765
रजिस्टेंस लेवल: ₹3,040, ₹3,215

TVS मोटर का स्टॉक मजबूत दिख रहा है और जब तक यह ₹2,970 से ऊपर टिका रहता है, इसमें तेजी बनी रह सकती है। अगर यह ₹3,040 के ऊपर टिकता है, तो तेजी और तेज हो सकती है। इस स्थिति में ₹3,215 के बाद इसका अगला लक्ष्य ₹3,450 हो सकता है।

TVS Motor stock chart

यह भी पढ़ें: NSDL IPO की बाजार में मजबूत एंट्री! निवेशकों को हर शेयर मिला ₹80 का मुनाफा, ₹880 पर लिस्ट हुए शेयर

2. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

मौजूदा भाव: ₹242
टारगेट प्राइस: ₹274
संभावित अपसाइड: 13.2%
सपोर्ट लेवल: ₹235, ₹230
रजिस्टेंस लेवल: ₹249, ₹253

बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टॉक मई 2025 से 20-वीक और 50-वीक मूविंग एवरेज के ऊपर लगातार ट्रेड कर रहा है। हाल ही में इसने ₹235 पर सपोर्ट लिया और वापस ऊपर आया। अगर यह ₹242 के ऊपर टिकता है, तो ₹249 और ₹253 तक जा सकता है। लंबी अवधि में ₹274 तक का लक्ष्य संभव है, जब तक यह ₹230 के ऊपर बना रहता है।

Bank of Baroda stock chart

यह भी पढ़ें: Castrol India ने शेयरहोल्डर्स को दिया डिविडेंड का तोहफा! जानें रिकॉर्ड डेट

3. शोभा लिमिटेड (Sobha Ltd.)

मौजूदा भाव: ₹1,580
टारगेट प्राइस: ₹1,900
संभावित अपसाइड: 20.3%
सपोर्ट लेवल: ₹1,543, ₹1,460, ₹1,405
रजिस्टेंस लेवल: ₹1,730, ₹1,800

शोभा का स्टॉक भी मजबूती के संकेत दे रहा है। अगर यह ₹1,543 से ऊपर बना रहता है, तो इसमें ₹1,730 और ₹1,800 के रजिस्टेंस पार कर ₹1,900 तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

Sobha stock chart

First Published - August 6, 2025 | 12:09 PM IST

संबंधित पोस्ट