facebookmetapixel
नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, गुरुवार को 10वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथHDFC बना भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड, TCS को पछाड़ा; बैंक की वैल्यू 44.9 अरब डॉलरसेंसेक्स 14 महीने बाद फिर पहुंचा 85,000 के पार, IT शेयरों में बड़ी तेजी से निवेशकों में उत्साहबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: परिवहन एवं पर्यटन में निजी निवेश पर जोर; इलेक्ट्रिक बसें और होमस्टे प्रोजेक्ट्स पर फोकसबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: कानून-व्यवस्था में सख्ती से बदली सूरत हुआ चहुंमुखी विकास; निवेश और रोजगार में आई तेजीबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: चक्रीय अर्थव्यवस्था से तालमेल, प्रदूषण नियंत्रण और हरित विकास पर जोरबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास ने पकड़ी रफ्तार, MSMEs में तेजीICICI बैंक ने बुजुर्गों के लिए जमा दर बढ़ाकर 7.2% की, SBI और HDFC से भी ज्यादाबॉन्ड के जरिये 3,500 करोड़ रुपये जुटाएगा केनरा बैंक, AT-1 बॉन्ड जारी करेगाInfosys का ₹18,000 करोड़ का शेयर बायबैक 20 नवंबर से हो रहा शुरू, स्टॉक में 3% से अधिक तेजी

NSDL IPO की बाजार में मजबूत एंट्री! निवेशकों को हर शेयर मिला ₹80 का मुनाफा, ₹880 पर लिस्ट हुए शेयर

NSDL IPO: एनएसडीएल आईपीओ के शेयर बीएसई (BSE) पर 880 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 800 रुपये से करीब 10 फीसदी ज्यादा है। 

Last Updated- August 06, 2025 | 10:16 AM IST
IPO Listing today

NSDL IPO Listing: देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड आईपीओ (NSDL IPO) के शेयर बुधवार (5 अगस्त) को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत के साथ लिस्ट हो गए। एनएसडीएल आईपीओ के शेयर बीएसई (BSE) पर 880 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 800 रुपये से करीब 10 फीसदी ज्यादा है।

NSDL IPO Listing Gain

एनएसडीएल आईपीओ के निवेशकों को लिस्टिंग गेन पर अच्छा मुनाफा मिला है। कंपनी के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देकर लिस्ट हुए। निवेशकों को हर शेयर पर 80 रुपये और 18 शेयरों वाले हर लॉट पर 1440 रुपये का मुनाफा मिला है।

यह भी पढ़ें: Highway Infrastructure IPO: ₹70 है प्राइस बैंड, ₹110 पर पंहुचा GMP; सब्सक्राइब करें या नहीं ?

NSDL IPO Subscription Status

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। एनएसडीएल के 4000 करोड़ रुपये आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 760-800 रुपये प्रति शेयर था। आईपीओ को 3,51,27,002 शेयरों के मुकाबले 1,44,08,34,768 शेयरों के लिए बोलियां मिली। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को कुल मिलाकर 41.02 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया। इश्यू के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIB) हिस्से को 104 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) हिस्से को 35 गुना और रिटेल हिस्से को करीब 8 गुना बुक किया गया था।

NSDL IPO Details

₹4,000 करोड़ का यह आईपीओ पूरी तरह से सेकेंडरी शेयर सेल था। इसमें हिस्सेदारी बेचने वाले छह संस्थान शामिल थे। आईडीबीआई बैंक, एनएसई, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए ₹760 से ₹800 का प्राइस बैंड तय किया था। अपर एंड पर इश्यू साइज के हिसाब से NSDL का वैल्यूएशन लगभग ₹16,000 करोड़ होता है।

डिपॉजिटरी फर्में—जो शेयर और अन्य सिक्योरिटीज को डीमैट अकाउंट्स में रखने की सुविधा देती हैं। मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MIIs) मानी जाती हैं। यह सेक्टर एक डुओपॉली बिजनेस है। इसमें दूसरी कंपनी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड – CDSL है, जिसका मौजूदा वैल्यूएशन ₹30,972 करोड़ है।

First Published - August 6, 2025 | 10:07 AM IST

संबंधित पोस्ट