facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

NSDL IPO की बाजार में मजबूत एंट्री! निवेशकों को हर शेयर मिला ₹80 का मुनाफा, ₹880 पर लिस्ट हुए शेयर

NSDL IPO: एनएसडीएल आईपीओ के शेयर बीएसई (BSE) पर 880 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 800 रुपये से करीब 10 फीसदी ज्यादा है। 

Last Updated- August 06, 2025 | 10:16 AM IST
Upcoming IPO

NSDL IPO Listing: देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड आईपीओ (NSDL IPO) के शेयर बुधवार (5 अगस्त) को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत के साथ लिस्ट हो गए। एनएसडीएल आईपीओ के शेयर बीएसई (BSE) पर 880 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 800 रुपये से करीब 10 फीसदी ज्यादा है।

NSDL IPO Listing Gain

एनएसडीएल आईपीओ के निवेशकों को लिस्टिंग गेन पर अच्छा मुनाफा मिला है। कंपनी के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देकर लिस्ट हुए। निवेशकों को हर शेयर पर 80 रुपये और 18 शेयरों वाले हर लॉट पर 1440 रुपये का मुनाफा मिला है।

यह भी पढ़ें: Highway Infrastructure IPO: ₹70 है प्राइस बैंड, ₹110 पर पंहुचा GMP; सब्सक्राइब करें या नहीं ?

NSDL IPO Subscription Status

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। एनएसडीएल के 4000 करोड़ रुपये आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 760-800 रुपये प्रति शेयर था। आईपीओ को 3,51,27,002 शेयरों के मुकाबले 1,44,08,34,768 शेयरों के लिए बोलियां मिली। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को कुल मिलाकर 41.02 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया। इश्यू के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIB) हिस्से को 104 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) हिस्से को 35 गुना और रिटेल हिस्से को करीब 8 गुना बुक किया गया था।

NSDL IPO Details

₹4,000 करोड़ का यह आईपीओ पूरी तरह से सेकेंडरी शेयर सेल था। इसमें हिस्सेदारी बेचने वाले छह संस्थान शामिल थे। आईडीबीआई बैंक, एनएसई, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए ₹760 से ₹800 का प्राइस बैंड तय किया था। अपर एंड पर इश्यू साइज के हिसाब से NSDL का वैल्यूएशन लगभग ₹16,000 करोड़ होता है।

डिपॉजिटरी फर्में—जो शेयर और अन्य सिक्योरिटीज को डीमैट अकाउंट्स में रखने की सुविधा देती हैं। मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MIIs) मानी जाती हैं। यह सेक्टर एक डुओपॉली बिजनेस है। इसमें दूसरी कंपनी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड – CDSL है, जिसका मौजूदा वैल्यूएशन ₹30,972 करोड़ है।

First Published - August 6, 2025 | 10:07 AM IST

संबंधित पोस्ट