बाजार

पीरामल अल्टरनेटिव्स ने 110 करोड़ रुपये का निवेश किया

पीरामल ग्रुप की निवेश इकाई पीरामल अल्टरनेटिव्स ने बायोडील फार्मास्युटिकल्स में 110 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- April 08, 2024 | 10:53 PM IST

पीरामल ग्रुप की निवेश इकाई पीरामल अल्टरनेटिव्स ने बायोडील फार्मास्युटिकल्स में 110 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। बायोडील एक कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एवं विनिर्माण कंपनी है। इस निवेश का मकसद बायोडील के सॉल्युशनों का विकास करना, उसकी उत्पादन क्षमताएं बढ़ाना और परिचालन का विस्तार करना है।

बायोडील में होने वाले इस निवेश से कंपनी की बुनियादी ढांचा एवं उत्पादन क्षमता मजबूत होगी। बायोडील कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में पहले से ही दिग्गज कंपनी है और वह नेसल स्प्रे, ड्राई पाउडर इन्हेलेशन कैप्सूल, टैबलेट और ऑइंटमेंट जैसे उत्पादों की पेशकश करती है।

यह निवेश पीरामल के परफॉर्मिंग क्रेडिट फंड के कन्वर्टेबल इंस्ट्रूमेंट के जरिये किया गया है। साल के शुरू में कंपनी ने पीआईसी/एस मंजूरी हासिल की थी जिससे बाजार में उसकी ​स्थिति और ज्यादा मजबूत हुई है। एमके ग्लोबल इस सौदे के लिए बायोडील फार्मास्युटिकल्स के लिए एकमात्र वित्तीय सलाहकार थी।

कोटक बैंक की परिसंपत्ति प्रबंधन इकाई ने निवेश के लिए जुटाई रकम

कोटक महिंद्रा बैंक की परिसंपत्ति प्रबंधन इकाई कोटक ऑल्टरनेट ऐसेट मैनेजर्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने इक्विटी में निवेश के लिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

भाषा

First Published : April 8, 2024 | 10:53 PM IST