नया कोरोनावायरस ओमीक्रोन फैलने की चिंता और फेडरल रिजर्व के सतर्क रुख ने आज शेयर बाजार को फिर लुढ़का दिया। बेंचमार्क सेंसेक्स 765 अंक लुढ़ककर 57,696 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 205 अंक के नुकसान के साथ 17,196 पर बंद हुआ। गिरावट के बावजूद शेयर बाजार तीन हफ्ते में पहली बार इस हफ्ते करीब एक फीसदी बढ़त पर बंद हुआ।
इस हफ्ते बेहतर आर्थिक आंकड़ों से उत्साहित बाजार में खासी तेजी आई थी। लेकिन कोरोनावायरस के नए स्वरूप की चिंता और उच्च स्तर पर बिकवाली से बाजार में गिरावट आ गई। विशेषज्ञों ने कहा कि गुरुवार को कर्नाटक में ओमीक्रोन का मामला सामने आने के बाद निवेशकों का मनोबल थोड़ा कमजोर पड़ा है। ओमीक्रोन 25 देशों में फैल चुका है और खबरों के मुताबिक यह काफी संक्रामक है। दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के अध्ययन के अनुसार कोरोनावायरस की पहले की किस्मों के मुकाबले ओमीक्रोन से संक्रमण आगे फैलने की आशंका तीन गुना अधिक है।
अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्टï ने कहा, ‘आगे ओमीक्रोन के घटनाक्रम का बाजार पर असर पड़ेगा। अगर ओमीक्रोन के मामले बढ़ते हैं तो धारणा प्रभावित हो सकती है। अभी तक के हालात से पता चला है कि यह ज्यादा गंभीर नहीं है और इसके प्रसार को काबू में किया जा सकता है।’
मुद्रास्फीति के मद्देनजर फेडरल रिजर्व का सतर्क रुख भी निवेशकों को परेशान कर रहा है। निवेशकों को चिंता है कि फेडरल रिजर्व बॉन्ड खरीद कार्यक्रम तेजी से घटा सकता है और ब्याज दरों में उम्मीद से पहले इजाफा कर सकता है। फेड के प्रमुख जेरोम पॉवेल भी बढ़ती मुद्रास्फीति पर चिंता जता चुके हैं। रेलिगेयर ब्रोकिंग में उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘कोविड के नए स्वरूप की खबरों से दुनिया भर के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और निकट अवधि में इससे राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। बाजार के प्रतिभागियों के पास अपनी पोजिशन को अनुकूल बनाने और हेज करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। निवेशकों को इस उतार-चढ़ाव से चिंतित होने की जरूरत नहीं है और गिरावट में समय-समय पर अच्छे शेयरों को खरीदना चाहिए।’ अमेरिका में बेरोजगारी का आंकड़ा कम हुआ है, जिससे रोजगार बाजार में सुधार का संकेत मिलता है। विश्लेषकों का कहना है कि रोजगार के ताजा आंकड़े फेड को बॉन्ड खरीद घटाने पर निर्णय लेने में और स्पष्टïता प्रदान करेंगे। विदेशी निवेशक इन दिनों खूब बिकवाली कर रहे हैं। इस महीने उन्होंने 8,300 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज में रिटेल शोध प्रमुख सिद्घार्थ खेमका ने कहा, ‘ओमीक्रोन और फेड की अनिश्चितता के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। लेकिन गिरावट से शेयरों का मूल्यांकन सहज स्तर पर भी आ सकता है।’
