बाजार के अच्छे दिन लौटने के तमाम तकनीकी अध्ययनों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगातार गिरावट का रुख जारी है।
सोमवार को पूरे बोर्ड में हुई शॉर्ट सेलिंग से दोनों सूचकांक पिछले 52 सप्ताहों के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। अब निफ्टी को 3900और सेंसेक्स को 12,800 पर सपोर्ट की संभावना है। निफ्टी जुलाई फ्यूचर ने कारोबारी सत्र में स्पॉट से 55-60 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार किया और मंदड़ियों के शॉर्ट पोजीशन बरकरार रखने से यह 68 अंकों के डिस्काउंट पर बंद हुआ।
निफ्टी अगस्त फ्यूचर जुलाई फ्यूचर से 12 अंकों के डिस्काउंट पर 3960 पर बंद हुआ और 60,950 का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा। यह संकेत है कि कुछ ऑपरेटर गहरे करेक्शन की उम्मीद कर रहे हैं। निफ्टी जुलाई फ्यूचर 587,996 कांट्रेक्ट के वॉल्यूम में ही कारोबार करने के बाद भी 12,829 कांट्रेक्ट ऊपर गया। यह तेजड़ियों के लिए उम्मीद जगाता है। इसका अर्थ यह है कि कारोबारी दिवस की लगभग सारी पोजिशन बराबर हो गई और कोई भी ताजा शॉर्ट पोजिशन आगे नहीं जा सकी।
ऑप्शन कांट्रेक्ट में कारोबार से निकला निष्कर्ष बताता है कि स्पॉट निफ्टी 4000 के स्तर को जल्दी ही छू सकता है, जबकि निफ्टी के लिए 3950 और 3900 पर सपोर्ट बन रहा है। ऑपरेटरों ने 4000 और 4100 की आकर्षक प्राइस पर अपनी पुट पोजिशन को जस का तस रखा, जबकि 3900 की स्ट्राइक प्राइस पर कॉल ऑप्शन खरीद देखी गई। पुट ओपन इंट्रेस्ट 4100 और 4000 की स्ट्राइक प्राइस दोनों पर 250,000 शेयर से कम हुए।
इसका कारण अपनी स्थिति को जस का तस रखना रहा। यह इस बात का संकेत है कि पुट राइटर को अंदेशा है कि निफ्टी को मिला सपोर्ट इस स्तर से नीचे जा सकता है। निफ्टी को 3900 के स्तर पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। स्थिति ठीक रहने पर 3900 स्ट्राइक प्राइस पर खरीद देखी गई। 3900 के पुट ऑप्शन 946250 शेयर का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा, जबकि 3900 के कॉल ऑप्शन ने 134,200 शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा।