facebookmetapixel
अमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?

एनएमसीई-रिलायंस मनी करार की जानकारी मांगी

Last Updated- December 07, 2022 | 5:46 PM IST

कमोडिटी बाजार की नियामक फॉरवार्ड मार्केट कमीशन (एफएमसी) ने नेशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में रिलायंस मनी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के प्रस्ताव की जानकारी एक्सचेंज से मांगी है।


नियामक ने रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी  (एडीएजी) के दूसरे कमोडिटी कारोबार और एक्सचेंज में एडीजीए द्वारा हिस्सेदरी खरीदने से उत्पन्न होनेवाले कारोबारों के आपसी टकराव रोकने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी देने को कहा है।

नियामक ने रिलायंस मनी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदीप बंदोपाध्याय को एक्सचेंज बोर्ड में स्वतंत्र सदस्य के रूप में नियुक्ति के कदम को भी अस्वीकार कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि एफएमसी ने रिलायंस मनी की हिस्सेदारी संबंधी कागजातों में अनियमितता पाई है जिसके बाद नियामक ने एक्सचेंज को इस संबंध में सारी जानकारी और इसके अलावा डील साइज और अन्य मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

हालांकि एफएमसी के अध्यक्ष बी सी खाटुआ ने कहा कि इस प्रस्ताव पर अभी काम हो रहा है लेकिन दूसरी तरफ एनएमसीई के एक कार्यकारी ने कहा कि  आर-एडीएजी केअलग से भी कमोडिटी कारोबार होने के कारण कारोबार के आपसी टकराव के बारे में नियामक ने कुछ खास जानकाररियां मांगी है।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने भी नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का मन बनाया था लेकिन बाद में बीएसई ने अपनी इस योजना को रद्द कर दिया। रिलायंस मनी ने नियामक की सहमति मिलने पर एनएमसीई में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी।

बीएसई की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया जा रहा है यहां तक कि इस तरह की खबरों केबाद भी कि बीएसई के एनएमसीई में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना कुछ सप्ताह पहले समाप्त कर दी गई थी। एडीएजी समूह ने हाल में ही ओवर द काउंटर बुलियन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की शुरूआत की थी और इसकेआलाव समूह का कमोडिटी ब्रोकरेज का कारोबार भी है।

First Published - August 20, 2008 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट