Categories: बाजार

निफ्टी के 2500-2700 के बीच कारोबार की उम्मीद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 6:44 AM IST

मंगलवार को भी भारतीय बाजार वैश्विक बाजारों की धुन पर नाचे।


वैश्विक बाजारों के साथ एशियाई बाजारों से आए कमजोर संकेतों के चलते दोनों प्रमुख सूचकांक कारोबार की शुरुआत में ही रेड जोन में थे। बाजार ने सूचकांक और प्रमुख स्टॉक फ्यूचर्स में हुई शॉर्ट कवरिंग और प्रमुख स्टॉक फ्यूचर्स अंतिम 60-90 मिनटों में अच्छी खासी भरपाई की।

कारोबारियों के इस बदले रुख कारण यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत और डाउ जोंस द्वारा अर्जित 174 अंकों की बढ़त थी। सभी बड़े शेयरों के सूचकांकों में हुई शॉर्ट कवरिंग के चलते एस एंड पी सीएनएक्स निफ्टी-स्पॉट एंड फ्यूचर्स ने 90 अंकों की भरपाई की।

कारोबार के अंतिम 90 मिनटों में निफ्टी फ्यूचर्स का कारोबारी वॉल्यूम 1.957 करोड़ शेयरों का रहा। यह कुल कारोबार का 37.7 फीसदी था।

आंकड़े बताते हैं कि यह अधिकांश वॉल्यूम खरीदारी का था। इसके चलते निफ्टी फ्यूचर्स का ओपन इंट्रेस्ट 8.09 लाख शेयरों से कम हुआ, जबकि पूरे कारोबारी सत्र में ओपन इंट्रेस्ट 26.3 लाख शेयरों से बढ़ा था।

इससे पता चलता है कि कारोबारियों ने शॉर्ट पोजीशन कवर की। सूचकांक विकल्प में 2800-3000 के भाव पर कॉल विकल्प में कारोबारियों ने शॉर्ट पोजीशन ली।

इससे पता चलता है कि कुछ कारोबारियों को वैश्विक बाजार में सुधार आने वाले भारतीय बाजार की गैप अप ओपनिंग की उम्मीद है।

3200 अंकों के भाव पर जो निफ्टी के लिए ऊपर की ओर गहरा रेजिस्टेंस स्तर है, काल विकल्प में 2.17 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट गिरा।

हालांकि 2600 भाव (ओपन इंट्रेस्ट 570,150 लाख से बढ़ा) और 2700 भाव पर कॉल(ओपन इंट्रेस्ट 495,950 से बढ़ा) विकल्प में खरीदारी देखी गई।

इससे अनुमान है कि सूचकांक को 2700 के नीचे गहरा सपोर्ट मिला हुआ है। 2500 के भाव पर पुट विकल्प में 6.8 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट बढ़ा। इससे कुल ओपन इंट्रेस्ट 38.3 लाख शेयर हो गया। 

वायदा और विकल्प कारोबारियों ने आज 2600 के भाव पर पुट विकल्प में 6.21 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट बढ़ा जबकि 2700 के भाव पर पुट विकल्प में 2.53 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट घटा। इसके मायने यह हैं कि निफ्टी के 2500-2700 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।

First Published : December 2, 2008 | 9:34 PM IST