शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती तेजी मुनाफावसूली की भेंट चढ़ गई और बाजार कमजोर रोलओवर की वजह से दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ।
दोनों ही एक्सचेंज में कारोबार शुक्रवार के तरह ही ठहराव भरा रहा क्योंकि निवेशक विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली को लेकर चिंतित हैं। निफ्टी का सपोर्ट अब भी 4300 के स्तर पर बना हुआ है जबकि रेसिस्टेंस 4400 के स्तर पर है।
4300 के पुट सौदों में ओपन इंटरेस्ट 28.5 लाख शेयरों का है जो कॉल के 18.6 लाख शेयरों के ओपन इंटरेस्ट से काफी ज्यादा है। निफ्टी का पुट कॉल रेशियो ओपन इंटरेस्ट 4300 के भाव पर 0.89 है जबकि 4400 पुट पर ओपन इंटरेस्ट 26.3 लाख शेयरों का है और कॉल का ओपन इंटरेस्ट 29.4 लाख शेयरों का है।
अगस्त की एक्सपायरी में केवल तीन दिन बचे हैं और सितंबर सीरीज के लिए रोलओवर कुल 12,714 करोड़ रुपए का हुआ है जबकि पिछले महीने इस समय यह 18,495 करोड़ का था। स्टॉक वायदा में रोलओवर 4498 करोड़ का है जबकि पिछले महीने इस समय यह 7302 करोड़ का था।
निफ्टी सितंबर सीरीज में रोलओवर 103.7 लाख शेयरों का देखा जा रहा है जबकि इसके पहले की एक्सपायरी में यह 139.7 लाख शेयरों का था। सितंबर का रोलओवर 4 अंक के डिस्काउंट पर है जो शार्ट रोलओवर का संकेत है।
स्टॉक वायदा में भारती एयरटेल, बीएचईएल, डीएलएफ, एचडीएफसी बैंक, एल ऐंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस इंड. और स्टेट बैंक में भी सितंबर सीरीज में कम रोलओवर देखा गया है। भारती में यह 10.4 लाख शेयर (पिछले महीने 17.2 लाख शेयर) का रहा, चंबल फर्टिलाइजर्स में 18.4 लाख शेयर (22.2 लाख), डीएलएफ में 36.9 लाख (42.2 लाख), रिलायंस में 13.7 लाख (16.9 लाख) और स्टेट बैंक में 14.6 लाख (16.9 लाख) शेयरों का रहा।