facebookmetapixel
Motilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत

निफ्टी में 4400 पर रेसिस्टेंस बरकरार

Last Updated- December 07, 2022 | 6:43 PM IST

शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती तेजी मुनाफावसूली की भेंट चढ़ गई और बाजार कमजोर रोलओवर की वजह से दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ।


दोनों ही एक्सचेंज में कारोबार शुक्रवार के तरह ही ठहराव भरा रहा क्योंकि निवेशक विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली को लेकर चिंतित हैं। निफ्टी का सपोर्ट अब भी 4300 के स्तर पर बना हुआ है जबकि रेसिस्टेंस 4400 के स्तर पर है।

4300 के पुट सौदों में ओपन इंटरेस्ट 28.5 लाख शेयरों का है जो कॉल के 18.6 लाख शेयरों के ओपन इंटरेस्ट से काफी ज्यादा है। निफ्टी का पुट कॉल रेशियो ओपन इंटरेस्ट 4300 के भाव पर 0.89 है जबकि 4400 पुट पर ओपन इंटरेस्ट 26.3 लाख शेयरों का है और कॉल का ओपन इंटरेस्ट 29.4 लाख शेयरों का है।

अगस्त की एक्सपायरी में केवल तीन दिन बचे हैं और सितंबर सीरीज के लिए रोलओवर कुल 12,714 करोड़ रुपए का हुआ है जबकि पिछले महीने इस समय यह 18,495 करोड़ का था। स्टॉक वायदा में रोलओवर 4498 करोड़ का है जबकि पिछले महीने इस समय यह 7302 करोड़ का था।

निफ्टी सितंबर सीरीज में रोलओवर 103.7 लाख शेयरों का देखा जा रहा है जबकि इसके पहले की एक्सपायरी में यह 139.7 लाख शेयरों का था। सितंबर का रोलओवर 4 अंक के डिस्काउंट पर है जो शार्ट रोलओवर का संकेत है।

स्टॉक वायदा में भारती एयरटेल, बीएचईएल, डीएलएफ, एचडीएफसी बैंक, एल ऐंड टी, आईसीआईसीआई बैंक,  रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस इंड. और स्टेट बैंक में भी सितंबर सीरीज में कम रोलओवर देखा गया है। भारती में यह 10.4 लाख शेयर (पिछले महीने 17.2 लाख शेयर) का रहा, चंबल फर्टिलाइजर्स में 18.4 लाख शेयर (22.2 लाख), डीएलएफ में 36.9 लाख (42.2 लाख), रिलायंस में 13.7 लाख (16.9 लाख) और स्टेट बैंक में 14.6 लाख (16.9 लाख) शेयरों का रहा।

First Published - August 26, 2008 | 12:30 AM IST

संबंधित पोस्ट