Categories: बाजार

निफ्टी 17 हजार के पार, सेंसेक्स की नजर 60 हजार पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:26 AM IST

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज भी जारी रहा। बेंचमार्क सेंसेक्स 663 अंक उछलकर पहली बार 57,000 के ऊपर बुद हुआ। निफ्टी भी 17,000 अंक के पार पहुंच गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। ब्लूचिप शेयरों वाले निफ्टी 50 में केवल 19 कारोबारी सत्र में 1,000 अंक की तेजी आई है। निफ्टी 201.15 अंक यानी 1.19 फीसदी चढ़कर 17,132.20 पर बंद हुआ। इस बीच सेंसेक्स भी 60,000 के करीब पहुंचता दिख रहा है।
सेंसेक्स 663 अंक या 1.2 फीसदी चढ़कर 57,552 पर बंद हुआ। इस महीने सेंसेक्स करीब 9.44 फीसदी बढ़ चुका है, जो नवंबर 2020 के बाद सबसे बड़ी मासिक उछाल है। सेंसेक्स को 56,000 से 57,000 के बंद स्तर पर पहुंचने में केवल दो दिन लगे। अगस्त में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन प्रमुख वैश्विक बाजारों की तुलना में बेहतर रहा है।

कारोबारियों के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का आंकड़ा आने से पहले बाजार धारणा सकारात्मक रही। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में मजबूती से भी बाजार को समर्थन मिला। रुपये में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे उछलकर 73 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बाजार में तेजी के साथ बीएसई पर सूचीबद्घ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भी खासी तेजी आई है। सूचीबद्घ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 250 लाख करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। अर्थव्यवस्था में सुधार और घरेलू निवेश बढऩे से बाजार में हालिया तेजी आई है।

First Published : September 1, 2021 | 1:38 AM IST